Continues below advertisement

केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में सुधार किया है, जिसके चलते लोगों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है. लोगों के लिए अब कार और मोटरसाइकिल खरीदना थोड़ा आसान होने वाला है, क्योंकि जीएसटी कट के बाद दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आप आने वाले समय में Hero Glamour खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये बाइक आपको पहले के मुकाबले कितनी सस्ती मिलेगी?

नए GST सुधारों के तहत 350cc तक के स्कूटर और बाइक्स अब सस्ते हो गए हैं, जबकि 350cc से ऊपर की बाइक्स महंगी हो जाएंगी. छोटी मोटरसाइकिलों पर GST 28% से घटकर 18% कर दी जाएगी. ये GST की दरें 22 सितंबर से लागू होंगी.

Continues below advertisement

कितनी सस्ती हो गई Hero Glamour?

Hero Glamour में 124.7 cc इंजन मिलता है, जो कि 350 सीसी से कम है. Hero Glamor एक्स जीएसटी दरों में कटौती के बाद 7,813 रुपये तक सस्ती हो गई है. 125 सीसी की इस बाइक में क्रूजस कंट्रोल और बड़ा डिस्प्ले समेत काफी सारे नए फीचर्स मिलते हैं.

हीरो ग्लैमर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. Glamour Drum Brake OBD2B वेरिएंट की कीमत 87,198 है, जबकि Glamour Disc Brake वेरिएंट की कीमत 91,198 रुपये रखी गई है. ऑन-रोड कीमत शहर और डीलरशिप के हिसाब से बदल सकती है.

Hero Glamour बाइक के फीचर्स

हीरो ने इस बाइक में कई मॉडर्न और प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और रियल-टाइम माइलेज दिखाता है. बाइक में i3S (Idle Stop-Start System), एलईडी हेडलैंप और DRL, USB चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा, Xtec वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/मैसेज नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं भी हैं. सेफ्टी के लिए इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, बैंक एंगल सेंसर, हैजर्ड लैंप, 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:-

GST कटौती के अलावा Grand Vitara पर मिल रही 2 लाख रुपये की छूट, खरीदने से पहले जानें डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI