Delhi Metro Viral Girls Arrested: पहले दिल्ली मेट्रो और फिर बीच सड़क पर रील बनाने वाली लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर 80 हजार रुपये का चालान भी काटा था, जिसके बाद लड़कियों ने कहा था कि उनके पास चालान भरने के पैसे नहीं हैं.


वायरल हो रही इन लड़कियों का नाम प्रीति मौर्या और विनीता है. स्कूटी चलाने वाले लड़के का नाम पीयूष है. लड़कियों ने पहले दिल्ली मेट्रो में रील बनाया और फिर नोएडा की सड़कों पर भी बाइक पर स्टंटबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने उनका 80 हजार रुपये का चालान काट दिया. साथ ही एक लड़का और दोनों लड़कियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया. 






चालान भरने को लेकर कही ये बात


आज तक को दिए इंटरव्यू में लड़कियों ने कहा कि रील वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और  FIR दर्ज करने की बात कही. लड़कियों ने कहा कि हमारे पास देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं. मैं सबसे माफी मांगती हूं. प्लीज मेरा चालान कम कर दीजिए. हमारा मक़सद लोगों को परेशान करना नहीं था. लोग कह रहे हैं कि हमारा मेट्रो वाला रील अश्लील है, लेकिन हम दोनों दोस्तों ने खुशी से ये वीडियो बनाया था. 


प्रीति और विनीता ने माफ़ी मांगते हुए कहा, "अगर लोगों को हमारे वीडियो से बुरा लगा है तो हम ऐसी वीडियो अब नहीं बनाएंगे. हम वैसे ही वीडियो बनाएंगे जैसे लोगों को अच्छे लगते हैं. हमें प्यार करिए और सपोर्ट करिए."


ये भी पढ़ें-


Viral Video: हो-हल्ला और हूटिंग, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर महिला पर लड़कों ने उड़ेला पानी