Varanasi Ghat Viral Video: सोशल मीडिया पर होली से जुड़े कई वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई वीडियो ऐसे भी हैं, जिनमें लोग राह चलते लोगों पर रंग डालते और अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है ये वीडियो वारणासी के मनिकर्णिका घाट का है, जहां घूमने आए कपल के साथ स्थानीय लोगों ने दुर्व्यवहार किया और उनपर पानी डाला. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल वाराणसी के घाट पर मौजूद है. वहीं आसपास स्थानीय लोग हैं. जब कपल वहां से जाने की कोशिश करता है तो लोग उनपर पानी डालते हैं और उनसे दुर्व्यवहार करते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @govindprataps12 ने शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "दूसरे के साथ होता देख जब हम चुप रहते हैं तो अगला नंबर हमारा ही होता है...ये जो हम धर्म और राजनीति के गठजोड़ से "आवारा भीड़" बना रहे हैं न उसका शिकार सब को बनना है...लिख लीजिए ये बात." वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स ने इस हरकत की आलोचना की है.






 


यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आवारा भीड़ से खतरे सभी को है." एक और यूजर ने लिखा, "शर्मनाक घटना." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "होली का नाम लेकर किसी को इस तरह परेशान करना बहुत गलत है."


ये भी पढ़ें-


Video: शख्स ने ठेले से खरीदा उबला अंडा, काटते ही अंदर दिखी ऐसी चीज, उड़ गए होश!