Trending News in Hindi: अक्सर वाइल्ड लाइफ को करीब से देखने के शौकीन लोगों को चिड़ियाघर में काफी मस्ती करते देखा गया है. वहीं कई बार लोगों की मस्ती चिड़ियाघर के रखवालों के लिए काफी मुश्किलें भी पैदा कर देता है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम के एक चिड़ियाघर के अधिकारियों की नींदें उड़ा कर रख दी थी.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में यूनाइटेड किंगडम के एक चिड़ियाघर में एक रहस्यमय प्राणी को देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है. दरअसल वेल्स के किल्गेटी में फॉली फार्म एडवेंचर पार्क में एक शख्स को एक रहस्यमय चीज दिखाई दी. जिसने चिड़ियाघर के रखवालों को सतर्क कर दिया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि नेवले के बाड़े के अंदर एक रहस्यमय प्राणी तैरते देखा गया है.



वेल्स के किल्गेटी में फॉली फार्म एडवेंचर पार्क और चिड़ियाघर ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर कर जानकारी देते हुए मजाकिया लहजे में रहस्यमय जीव को लोच नेस मॉन्स्टर बताया, कहानियों के अनुसार लोच नेस मॉन्स्टर स्कॉटलैंड में लोच नेस झील में रहता है. फिलहाल फॉली फार्म एडवेंचर पार्क और चिड़ियाघर ने जानकारी दी है कि चिड़ियाघर के अधिकारियों ने प्राणी की पहचान के लिए जांचकर्ताओं की एक टीम तैनात की है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: विदाई में बुरी तरह रो रही थी दुल्हन, दूल्हे ने सबके सामने की ऐसी हरकत की हो गई तुरंत चुप


जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर के जांचकर्ताओं की टीम ने अपनी जांच में पाया कि रहस्यमय जीव कोई और नहीं बल्कि मगरमच्छ के खिलौने के अलावा कुछ भी नहीं था. जिसे चिड़ियाघर में आए किसी दर्शक ने उस तालाब में गिरा दिया था. चिड़ियाघर ने कहा कि उनके अधिकारियों ने "थोड़ी राहत की सांस ली" जब उन्हें पता चला कि यह केवल एक खिलौना मगरमच्छ था.



इसे भी पढ़ेंः
असली ‘PubG लवर’: गेम खेलते-खेलते प्यार के मिशन पर पहुंचे दो अजनबी, बाद में रचा ली शादी