Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे वीडियो लोगों का दिल जीत लेने में कामयाब होते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में होली के दिन तपती धूप में में ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों को दो मुसलमान लड़के पानी बांट रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो लखनऊ का है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तपती धूप में पुलिसवाले ड्यूटी पर तैनात हैं. तभी दो मुस्लिम लड़के पानी की बोतल लेकर बाइक से आते हैं और पुलिसवालों के दे देते हैं. वहीं पुलिसवालों के पानी देने के बाद वह आगे चले जाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @azizkavish ने शेयर किया है, जिसे अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.






वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा 


वायरल वीडियो पर यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "लखनऊ में ऐसा ही होता है.", एक और यूजर ने लिखा, "नफ़रत की काट मोहब्बत ही है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बेहद प्यारा वीडियो." इस वीडियो पर कई और यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो.


ये भी पढ़ें-


Video: दिल्ली मेट्रो के बाद अब रैपिड रेल का वीडियो हुआ वायरल, महिलाओं ने जमकर किया डांस