Kangana Ranaut-Arun Govil Networth: कंगना रनौत ने बीजेपी में शामिल होकर राजनीति की दुनिया में एंट्री ले ली है. एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेंगी. वहीं रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए अपुण गोविल भी इस बार बीजेपी से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. एक्टर को पार्टी ने मेरठ सीट से उम्मीदवार बनाया है.


कंगना रनौत की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने 'क्वीन', 'पंगा', 'धाकड़', 'मणिकर्निका', 'तनु वेड्स मनु' जैसी कई फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस की कुछ ही फिल्में कामयाब हुईं लेकिन अपने फिल्मी करिययर में कंगना ने खूब नाम और पैसा कमाया. 






कंगना रनौत की नेटवर्थ (Kangana Ranaut Networth)
कंगना रनौत एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. उनके पास करोड़ों की जायदाद है. कोइमोइ की मानें तो एक्ट्रेस के पास मुंबई में 5BHK अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए है. इसके अलावा कंगना ने मनाली के पास 30 करोड़ का एक आलीशान बंगला है.





घर के अलावा कंगना एक ऑफिस की भी मालकिन हैं. ये ऑफिस पाली हिल्स में है जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपए बताई जाती है. एक्ट्रेस इस समय 95 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालिक हैं.


कंगना के पास है महंगी गाड़ियों का कलेक्शन (Kangana Ranaut Luxuries Car Collection)
कंगना रनौत के पास लग्जीरियस गाड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन है. उनके पास 35 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और 75 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी भी है.


इसके अलावा एक्ट्रेस 2.69 करोड़ रुपए से 3.40 करोड़ रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास और 34.75 लाख रुपए से 43.61 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी Q3 की भी मालिक हैं.


कंगना की फैमली और बैकग्राउंड (Kangana Ranaut Background)
कंगना रनौत का जन्म हिमाचल प्रदेश की मंडी में हुआ था. एक्ट्रेस एक राजपूत घराने से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन हैं तो वहीं मां आशा रनौत एक स्कूल टीचर हैं. कंगना की एक बड़ी बहन रंगोली चंदेल और छोटा भाई अक्षत भी है. इसके अलावा कंगना के पूर्वजों का राजनीति से गहरा नाता रहा है. एक्ट्रेस के परदादा विधायक थे तो दादा आईएएस ऑफिसर थे.


अरुण गोविल की नेटवर्थ (Arun Govil Networth)
अरुण गोविल के पास भी पैसे की कमी नहीं है. टीवी के राम कहलाने वाले एक्टर के पास 41-49 करोड़ की प्रॉपर्टी है. अरुण गोविल ने रामानंद सागर की 'रामायण' से नाम के साथ पैसी भी कमाया.



सीरियल 'रामायण' के एक एपिसोड के लिए 51 हजार रुपए चार्ज किया करते थे. अरुण ने ओह माय गॉड 2 में एक रोल प्ले किया था जिसके लिए उन्होंने 50 लाख रुपए बतौर फीस लिए थे.


अरुण गोविल की फैमिली (Arun Govil Family)
यूपी के मेरठ में जन्मे अरुण गोविल के पिता श्री चंद्र प्रकाश गोविल एक सरकारी अफसर थे. अरुण की फैमिली में उनके तीन भाई और दो बहने हैं. उनके बड़े भाई ने चाइल्ड एक्टर और दूरदर्शन पर पहला बॉलीवुड सेलिब्रिटी टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' की होस्ट तबस्सुम से शादी की है. 


ये भी पढ़ें: Swatantrya Veer Savarkar BO Collection Day 5: दस करोड़ के करीब पहुंची 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', पांच दिन में बटोरे इतने नोट