Mumbai Local Train: मुंबई लोकल में होने वाली भीड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. भीड़ की वजह से लोग अक्सर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं. अक्सर लोग ट्रेन के बिना रुके ही उस पर चढ़ने लगते हैं तो कभी-कभी भीड़ की वजह से लोग लापरवाही करते हुए ट्रेन की गेट पर लटक जाते हैं. इस लापरवाही की वजह से कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा है. अब एक बार फिर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सीढ़ियों पर लटक कर सफर करती नजर आ रही हैं.


मुंबई लोकल में लटक कर सफर करती लड़की


मुंबई लोकल के इस वायरल वीडियो में एक लड़की ट्रेन पर सफर करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टेशन से ट्रेन खुल खुलती है और वह लड़की सीढ़ियों पर जबरदस्ती लटकी होती है. उसका आधा पैर ट्रेन की सीढ़ी पर तो आधा बाहर होता है. वह अपने कंधे पर आगे की तरफ बैग भी लटकाई होती है. वह गेट के अंदर कुछ पकड़कर किसी तरह अपना बैलेंस बनाई रहती है. सिर्फ उसके दोनों हाथ का थोड़ा हिस्सा अंदर होता है बाकी उसका पूरा शरीर ट्रेन से बाहर होता है. इस दौरान वह बिजली के खंभों से टकराने से कई बार बचती है.






कई वीडियो पहले भी हुए हैं वायरल


मुंबई लोकल में इस तरह लापरवाही करने का यह पहला मामला नहीं है. सोशल मीडिया पर आपको इस तरह के कई वीडियो मिल जाएंगे. बीते दिनों एक शख्स अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करता नजर आया था. वह भी भीड़ की वजह से जबरदस्ती ट्रेन के गेट की सीढ़ियों पर लटक कर सफर करने लगा था.


इस दौरान वह भी बिजली के खंभे से टकराने से बाल-बाल बचा था. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'मुंबई लोकल में भी मेट्रो की तरह ऑटोमेटिक बंद होने वाले गेट लगने चाहिए. वहीं अधिकतर यूजर्स ने इस तरह से सफर नहीं करने की सलाह दी.


ये भी पढ़ें:  जान बचाने के लिए भैंस ने दिखाई अपनी ताकत, मगरमच्छ को नाक से घसीटकर ले आई तालाब से बाहर- Viral Video