Viral Video: पानी में मगरमच्छ के हमले से बचना आसान काम नहीं है. कई बार देखा गया है कि तालाब किनारे पानी पी रहे जानवरों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया है. कई बार तो मगरमच्छ जमीन से घसीटकर दूसरे जानवर को पानी में ले जा चुका है. वाइल्ड लाइफ का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है जिसमें तालाब के अंदर मगरमच्छ ने भैंस पर हमला कर दिया. दरअसल कई भैंस एक साथ तालाब में मौजूद होती है तभी मगरमच्छ के आने से वहां हड़कंप मच जाता है.


मगरमच्छ को घसीटकर बाहर ले आई भैंस


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक तालाब में एक साथ कई भैंस पानी में मस्ती करती नजर आ रही है. तभी अचानक एक मगरमच्छ बीच से निकलता है और भैंस पर हमला कर देता है. मगरमच्छ के इस हमले से वहां मौजूद बाकी भैंसों में हड़कंप मच जाता है. सभी भैंस बहुत स्पीड से तालाब से निकलकर भागने लगती है, लेकिन मगरमच्छ एक भैंस को पकड़ लेता है.



वह अपने मजबूत जबड़े से भैंस के नाक को पकड़ लेता है. बहुत कोशिश करने के बाद भी भैंस उसके जबड़े से खुद को नहीं छुड़ा पाती है. इसके बाद भैंस भी अपनी ताकत दिखाते हुए मगरमच्छ को वैसे ही पानी से घसीट कर जमीन पर ले आती है.


भैंस ने दिखाई अपनी ताकत 


भैंस मगरमच्छ को पानी से बाहर तो ले आई, लेकिन खुद को उसके जबड़े से आजाद नहीं करा पाई. तकलीफ में होने के बाद भी भैंस हिम्मत नहीं हारती है और लगातार अपनी पूरी ताकत लगाकर उसके जबड़े से खुद को आजाद करने की कोशिश करती रहती है. आखिरकार जैसे ही मगरमच्छ अपना जबड़ा थोड़ा ढीला करता है वैसे ही भैंस ताकत जोर लगाकर खुद को उससे अलग कर लेती है. इसके बाद मगरमच्छ वापस तेजी से तालाब में चला जाता है. 


ये भी पढ़ें:  Australia: इस कपल ने तो हद ही कर दी! कुत्तों के साथ दरिंदगी करता था, फिर बनाता था गंदी Video, जानिए पूरी खबर