Trending Video: कभी उंगली पकड़कर चलना सिखाया था और अब वही बेटा आसमान की ऊंचाइयों पर ले गया अपनी मां को. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पायलट उस फ्लाइट को उड़ा रहा है जिसमें उसकी मां पहली बार पैसेंजर बनकर सफर कर रही हैं. जी हां, जब फ्लाइट टेक-ऑफ से पहले कॉकपिट से अनाउंसमेंट हुआ और मां ने सुना कि कमांडर उनके बेटे हैं, तो उनकी आंखों में गर्व और आंसू दोनों झलकने लगे.
जिस प्लेन को उड़ाने वाला था बेटा, उसी में मौजूद थी मां
हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने से पहले जहाज में अचानक एक आवाज गूंजी....“आज मैं एक बहुत खास ऐलान करना चाहता हूं...” यात्रियों को लगा, शायद मौसम खराब है या फ्लाइट में कोई इमरजेंसी है. लेकिन जो कहा गया, उसने हर किसी का दिल पिघला दिया. माइक पर आवाज थी कैप्टन अश्वथ की और उनका एलान था....“इस जहाज में आज एक बेहद खास मेहमान हैं. मेरी मां.” आगे उन्होंने कहा कि वही मां जिनके साथ मैं अक्सर किराने की दुकान या सैलून जाया करता था, लेकिन आज पहली बार मैं उन्हें विदेश लेकर जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
यूजर्स भी हुए भावुक, यात्रियों ने बजाई जोरदार तालियां
केबिन में कुछ पलों के लिए सन्नाटा छा गया, फिर तालियों की गूंज ने आसमान तक को छू लिया. कैमरे मुस्कुराने लगे, क्रू मेम्बर्स भी अपनी मुस्कान रोक नहीं पाए और मां की आंखों से गर्व के आंसू बह निकले. वो बस सीट पर बैठी हल्के से सिर हिलाती रहीं, मानो कह रही हों, “मेरा बेटा उड़ना नहीं, उड़ाना सीख गया.” इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोग कह रहे हैं... "मां-बेटे का ऐसा रिश्ता सबको मिले." किसी ने लिखा..."किराना-सैलून से लेकर इंटरनेशनल फ्लाइट तक का सफर, मां ही है जो हर मोड़ पर साथ होती है." वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे लाखों लोगों ने देखा है. बाद में पायलट ने प्लेन के कैबिन में अपनी मां के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो