Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो अब अपनी शानदार सर्विस नहीं, बल्कि आए दिन वायरल हो रहे वीडियो के कारण सुर्खियों में रहती है. कभी प्यार की आग में डूबे लैला-मजनू के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी मेट्रो जंग का अखाड़ा बन जाती है. अब दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की और एक अधेड़ उम्र के शख्स के बीच के बीच गरमागरम बहस चल रही है. यह बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई की नौबत तक आ जाती है. 

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़की को चीखते हुए सुना जा सकता है. दूसरी तरह से एक शख्स की आवाज आ रहा है. थोड़ी देर बाद समझ आता है कि लड़की और उस शख्स के बीच किसी बात को लेकर कलेश हुआ है, जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. 

लड़की ने लगाया जोरदार थप्पड़

वीडियो की शुरुआत में मेट्रो के अंदर काला चश्मा लगाए लड़की एक अधेड़ उम्र के शख्स पर चीखती हुई दिख रही है. शुरुआत में तो कुछ समझ नहीं आता, लेकिन बाद में पता चलता है कि लड़की ने किसी बात पर अंकल को जोरदार तमाचा रसीद दिया है, जब थोड़ी देर बाद लड़की कहती है कि तेरे मुंह पर जो चांटा मारा है उसे याद रखियो. इसके बाद मेट्रो की सीट पर बैठे अंकल कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी लड़की को खूब खरीखोटी सुनाई, लेकिन लड़की की तेज आवाज में अंकल जी की एक न चली. इसके बाद अंकल इस लड़की को रोस्ट करने के लिए कहते हैं कि मेट्रो में धूप का चश्मा लगाए फिर रही हैं. उनका इतना कहना था कि बात फिर आगे बढ़ जाती है और वह लड़की अंकल को नाली का कीड़ा तक बोल देती है. 

यूजर्स ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो अब तक हजारों लोग देख चुके हैं तो कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, मैं इतनी बार गया हूं दिल्ली मेट्रो में एक बार भी सामने कलेश नहीं हुआ. एक और यूजर ने लिखा, वाह दीदी तुमने अंकल को नाली का कीड़ा और पता नहीं क्या-क्या बोल दिया, उन्होंने बस इतना बोला कि मेट्रो के अंदर धूप का चश्मा लगाकर घूम रही हो..और फिर वक्टिम कार्ड स्टार्ट तुरंत अबला नारी बन गई. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस कलेश में दम नहीं...गिटार वाले का कलेश मस्त था. एक ने लिखा, हर दिन नई कहानी. 

यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो