बिहार में जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तो उन्होंने सुशासन का नारा दिया. सीएम नीतीश को 'सुशासन बाबू' कहा जाने लगा, लेकिन अब जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बाप अपने मरे हुए बेटे की लाश को कंधे पर ले जाता हुआ दिख रहा है. वीडियो में बेबस बाप की चीखें आपकी आत्मा को झकझोर कर रख देंगी. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. कई यूजर्स कर रहे हैं कि ये बाप जो लाश अपने कंधे पर उठाकर लिए जा रहा है, वह उसके बेटे की नहीं, बल्कि सरकार के सड़ चुके सिस्टम की लाश है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बिहार के समस्तीपुर का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक मजदूर बाप अपने पांच साल के बेटे का इलाज कराने सरकारी अस्पताल लेकर आया था. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो जाती है. कहानी यहीं खत्म नहीं होती, बेटे की लाश को गांव तक पहुंचाने के लिए हुक्मरानों ने उसे एक एंबुलेंस देना तक जरूरी नहीं समझा, जिसके बाद चीखता हुआ बेबस बाप अपने बेटे की लाश को कंधे पर लेकर ही निकल पड़ता है.
इलाज के अभाव में हुई मौत, नहीं मिली एंबुलेंस
सोशल मीडिया पर आत्मा को झकझोर देने वाले वीडियो में आप देखेंगे कि एक बेबस बाप अपने बेटे की लाश को कंधे पर ले जाता हुआ दिख रहा है. उसके मुंह से रोते हुए बस बेटा-बेटा ही निकल रहा है. वीडियो में कुछ लोग पीछे खड़े बस तमाशा देख रहे हैं. इसके बाद वह अपने कलेजे के टुकड़े की लाश को सीने से लगाए मोटरसाइकिल पर लेकर बैठ जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का सरकार के खिलाफ गुस्सा अपने चरम पर है और इसके लिए लोग सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं.
यूजर्स ने फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई हैंडल से शेयर किया जा रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे सिस्टम और सरकार की नाकामी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सरकार को शर्म आनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा सरकारी अस्पताल की हालत इनती बदतर हो चुकी है कि एक गरीब पिता को अस्पताल ने एक एंबुलेंस देना जरूरी नहीं समझा. एक अन्य यूजर ने लिखा कहां हो स्वास्थ्य मंत्री...चीखे सुनाई दे रही हैं आपको इस बेबस पिता की?
यह भी पढ़ें: 'मैं तो दामाद के साथ ही रहूंगीं...', बेटी के पति के साथ फरार हुई महिला ने पकड़ी जिद, वीडियो हो रहा वायरल