Monkey Funny Video: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियोज वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जाता है. ये वीडियोज जहां कई बार हैरान कर देने वाले होते हैं तो वहीं कई बार इन वीडियोज को देखकर मजा आता है. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे देखने के बाद आपकी हंसी पक्का छूटने वाली है.


ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बंदर (Monkey) कितना शैतान जानवर होता है. इनकी शैतानी के वीडियोज़ से सोशल मीडिया (Social Media) भरा पड़ा है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में कुछ बंदरों की शैतानी ने सारी हदें पार कर दी हैं. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. बंदरों ने अपना गुस्सा दो गाड़ियों पर निकाला है. 






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर एक कार (Car) के पीछे शीशे पर चढ़ा हुआ है. बंदर इतना गुस्से में है कि वो शीशे पर लगे वाइपर को तोड़ने की ठान लेता है. बंदर वाइपर के साथ जबदस्ती करता है और वाइपर को बुरी तरह से तोड़ देता है. वहीं एक और क्लिप में दो बंदर दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों का गुस्सा कार की नंबर प्लेट पर उतरा. दोनों मिलकर नंबर प्लेट को तोड़ देते हैं. 


वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर बंदरों की शैतानी वाला ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग हंस भी रहे हैं और उन्हें कार मालिकों पर तरस भी आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर hersey.dahil16 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 


बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 21 हजार से ज्यागा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'शायद इन बंदरों को ऑडी कार नहीं पसंद.' वहीं एक यूजर ने कहा, 'ये बंदर तो बड़े शैतान है.'


ये भी पढ़ें- Watch: ट्रैफिक के बीच आराम करते इस शख्स को देखिए, हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे


ये भी पढ़ें- Viral: एक टायर वाली साइकिल पर शख्स ने किया गजब का स्टंट, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप