Best 150-160 CC Bikes- TVS, BAJAJ, HONDA और YAMAHA कम्पनियों की BIKES की डिमांड छोटे से लेकर बड़े शहरों में अच्छी खासी देखने को मिलती है. इसमें 150 से 160 CC सेगमेंट्स की बाइक्स प्रमुख है. ये BIKES अपनी कम कीमत, आकर्षक लुक और दमदार इंजन के कारण लोगों के बीच काफी पसंदीदा है. तो चलिए बात कर लेते हैं 150 से 160 CC इंजन  की कुछ डिमांडिंग बाइक्स के बारे में.  


1. बजाज पल्सर 150- अपने मस्कुलर लुक और दमदार इंजन परफॉर्मेंस की वजह से  Bajaj Pulsar 150 cc भारत के युवाओं के बीच पसंदीदा बाइक्स में से एक है. यह बाइक सिंगल- चैनल ABS,  डबल डिस्क ब्रेक,  एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED टेललाईट जैसे फीचर्स से लैस है. इस एंट्री लेवल बाइक में आपको 12 अलग अलग कलर ऑप्शंस के साथ इसके 4 वेरिएंट भी देखने को मिलते है. इसकी कीमत 1.1 लाख रूपये से शुरू होती है. 


2. Yamaha FZ FI- युवाओं के बीच 150cc इंजन वाली Yamaha FZ FI काफी पसंदीदा बाइक बनी हुई है. YAMAHA, lineup में FZ FI की खरीद सबसे ज्यादा है.  इस बाइक में आपको पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट्स, सिंगल चैनल ABS और एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, वहीं यह बाइक दो कलर ऑप्शन और एक स्टैंडर्ड संस्करण में देखने को मिलती है. इस बाइक की कीमत लगभग 1 लाख रूपये से शुरू होती है. 


3. Honda Unicorn- अगर आप एक किफायती बाइक लेने के बारे में सोंच रहें हैं तो 160 CC सेगमेंट में होंडा यूनिकॉर्न ( Honda Unicorn)  आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. इस बाइक में आपको उम्मीद से कम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. यह बाइक स्टैंडर्ड संस्करण में उपलब्ध है, जिसमें आपको तीन कलर ऑप्शंस भी देखने को मिलते हैं. वहीं Honda को इस बाइक की अपडेटिंग के बारे में विचार करना चाहिए. कीमत की बात करें तो यह बाइक 1.2 लाख रुपए से शुरू होती है, साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको क्रोम इंसर्ट के साथ एक स्लीक कम्यूटर-ईश लुक भी देखने को मिलता है. 


4. TVS Apache RTR 160- अगर आपको एक स्पोर्टी और खतरनाक डिजाइन वाली बाइक चाहिए तो TVS Apache RTR 160 आपके लिए बेहतर विकल्प है. इस  बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) और LED टेललाइट  जैसी सुविधाएं देखने को मिलती है. TVS Apache RTR 160 बाइक में दोनों तरफ टैंक एक्सटेंशन, क्रोम एग्जास्ट कवर, अंडरबेली पैन, सिंगल पीस सीट, स्प्लिट-टाइप रियर ग्रैब हैंडल और पूरी बॉडी में जबरदस्त ग्राफिक्स देखने को मिलता है.  इस बाइक की कीमत 1.21 लाख रूपये है.


5. Bajaj Avenger Street 160- Bajaj Avenger Street 160  क्रूजर बाइक सबसे किफायती और पसंदीदा क्रूजर बाइक है. इस बाइक में आपको आरामदायक राइडिंग की सुविधा और कुछ क्रोम एलिमेंट  के साथ शानदार लुक भी देखने को मिलता है. यह बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध है, वहीं इस बाइक की कीमत लगभग 1.9 लाख रूपये है.


यह भी पढ़ें :-


TATA Cars: टाटा कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में Tata Tiago से लेकर Tata Safari तक शामिल


TVS Raider और Apache सीरीज की मोटरसाइकिल की कीमत में हुआ उछाल, जानें नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI