Stunt Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर स्टंट वीडियोज़ (Stunt Videos) की भरमार है. स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) होते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी स्टंट वीडियोज़ को खूब पसंद करते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जो लोगों के बीच छा जाते हैं, तो कुछ को देख कर हम चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्टंट वीडियो को देख हर कोई हैरान है. इस शख्स के स्टंट में सबसे मजेदार बात है उसका बैलेंस. जिस तरीके से शख्स ने एक टायर वाली साइकिल (Cycle) पर खुद का बैलेंस बनाया है, वह काबिल ए तारीफ है. लोग इस स्टंटमैन की खूब तारीफ कर रहे हैं. अब आपको स्टंट के बारे में भी बता देते हैं.
सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैले इस वीडियो में आप एक शख्श को एक टायर वाली साइकिल पर खड़ा हुआ देख सकते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि आखिर एक टायर पर इस शख्स ने बैलेंस बनाया कैसे. ऊपर से ये शख्स यहीं नहीं रुका, इसके बाद इसने एक पैर से बैलेंस बनाया और दूसरे पैर में कुछ बर्तन और बैलेंस करते-करते ही पैरे से बर्तन उछाले और अपने सिर पर रख लिए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इंटरनेट की जनता (Netizens) इस वीडियो को देख कर चौंक गई है. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर ये शख्स इतने अच्छे तरीके से एक टायर वाली साइकिल पर एक पैर से बैलेंस कैसे कर सकता है. खैर जो भी हो, इस शख्स ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल में अपनी छाप छोड़ दी है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर earthlocus नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. हजारों लोग इस वीडियो को अभी तक देख चुके हैं. वहीं लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'कमाल कर दिया इस भाई ने तो.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'पहले कभी ऐसा वीडियो नहीं देखा.'
ये भी पढ़ें- Watch: मिलिए Rubber Boy से, रबर की तरह मोड़ लेता है अपना पूरा शरीर, देखोगे तो हैरान हो जाओगे
ये भी पढे़ं- Viral Video: शख्स ने Maggi में मिलाया पान मसाला, लोगों ने कहा- हद कर दी यार