Vrindavan Monkey Viral Video: मथुरा-वृंदावन घूमने जाने वाले यात्री अक्सर बंदरों से काफी परेशान रहते हैं. वहां के बंदर खाने-पीने का सामान पाने के लिए लोगों की कीमती चीजें छिनकर भाग जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर लाखों रुपये का कीमती आईफोन लेकर छत पर जाकर बैठ गया. यह देखकर शख्स की सांसें अटक गईं. शांतिर बंदर भी इस उम्‍मीद में था कि वो मोबाइल के बदले कोई बड़ी डील कर लेगा और हुआ भी कुछ वैसा ही. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वहीं, वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर एक शख्स का महंगा आईफोन छीनकर भाग जाता है. इसके बाद बंदर सबसे ऊपर वाली जगह पर जाकर बैठ जाता है.  नीचे खड़े लोग बंदर से बार-बार आईफोन मांगते नजर आते हैं. इसके बाद वह उसे फ्रूटी का बोतल फेंकते हैं और ताकि बंदर उन्हें आईफोन दे दे.  बंदर को जब फ्रूटी उछालकर बिल्कुल हाथ में फेंकी गई तब वो बड़ी तेजी से फ्रूटी को पकड़कर आईफोन को छोड़ देता है. सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है.




 


वायरल वीडियो पर लोगों का ऐसा था रिएक्शन


वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वृंदावन के बंदर अपना काम निकालना जानते हैं. एक यूजर ने लिखा- बंदरों का कहना है कि झुककर रहना पड़ेगा. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- एक हाथ दे, एक हाथ ले.


ये भी पढ़ें-


जिंदा रहते ही कराई तेरहवीं, 800 लोगों को खिलाया मृत्यु भोज, लेकिन दो दिन बाद ही गई इस बुजुर्ग की मौत, पढ़ें पूरी स्टोरी