Tata.ev अपनी पंच को उतारने के बाद, अब और ज्यादा ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस लिस्ट में हैरियर के साथ कर्व भी होगी. पंच टाटा की पहली ईवी है, जो कंपनी के नए, एडवांस्ड और पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर, 'acti.ev' पर बेस्ड है. जिसमें बेहतर पैकेजिंग के साथ ज्यादा लचीलापन देखने को मिलता है. 


इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी की पहली पेशकश के रूप में पंच ईवी एसयूवी है, जबकि अगली लॉन्चिंग कर्व प्रीमियम ईवी होगी. कर्व एक तरह से क्रेटा की राइवल के तौर पर नेक्सन से ऊपर होगी. हालांकि पहले इसे ईवी के रूप में लाया जायेगा और बाद में पेट्रोल के साथ. 




कर्व ईवी के बाद, अगली ईवी हैरियर होगी, जिसे पहले ही कॉन्सेप्ट फॉर्म में दिखाया जा चुका है. इस प्लेटफ़ॉर्म का मतलब बैटरी पैक डिज़ाइन होगा, जो ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) या सिंगल मोटर के साथ 300-600 किमी के बीच की रेंज के साथ देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि, प्रीमियम ईवी डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन से लैस होगी. 


डिज़ाइन की बात करें तो, सामान्य टेम्पलेट के साथ-साथ एयरो अनुकूलित स्टाइल और लाइट बार के साथ अलग ग्रिल भी देखने को मिलेगी. जबकि इंटीरियर में नई नेक्सन ईवी और पंच ईवी से जुड़ा डिज़ाइन नजर आएगा. जिसमें स्टीयरिंग व्हील पर डिजिटल लोगो और बड़ी ट्विन स्क्रीन होगी. नए प्लेटफ़ॉर्म का एक और फायदा यह भी होगा, कि इसमें फ्रंक प्लस फ़्लैट फ़्लोर के साथ-साथ फ़ास्ट चार्जिंग भी होगी. 




ये बात साफ है कि, Tata.ev अपने इलेक्ट्रिक बेड़े को पूरी ताकत से आगे बढ़ा रही है और ईवी सेगमेंट में अपने मार्केट शेयर को मेनटेन रखने के लिए उत्सुक है. नेक्सन और पंच के बाद, कंपनी का पूरा ध्यान अब प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस पर होगा, जिसका मतलब निश्चित रूप से नई कर्व ईवी और हैरियर ईवी है.


यह भी पढ़ें- Upcoming Electric Scooter: फैमिली स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है एथर एनर्जी, नाम होगा 'Diesel' 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI