IND vs AFG 3rd T20I Records: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. बुधवार (17 जनवरी) रात बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में सुपर ओवर के बाद भी नतीजा नहीं निकल सका था. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ जब किसी मैच में दो सुपर ओवर खिलाने पड़े. इसके साथ ही यह दूसरा सबसे ज्यादा रन वाला मुकाबला रहा, जो टाई पर खत्म हुआ. इस मुकाबले में ऐसे और भी कई रिकॉर्ड्स बने.


1. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली बार था जब एक मैच में दो-दो सुपर ओवर फेंके गए. इससे पहले आईपीएल में जरूर एक बार ऐसा हो चुका है. आईपीएल 2020 में पंजाब बनाम मुंबई मैच में दो सुपर ओवर फेंकने पड़े थे.


2. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने 212-212 रन बनाए. यानी 40 ओवरों में कुल 424 रन बने. इतने रन बनने के बाद भी यह मुकाबला टाई रहा. सबसे ज्यादा रन वाले टाई मुकाबलों में यह दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का क्राइस्टचर्च टी20 है. साल 2010 में हुए इस टी20 में कुल 428 रन बने थे.


3. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक (5) जड़ने की रेस में फिर से सबसे आगे हो गए. वह सूर्यकुमायर यादव (4) और ग्लेन मैक्सवे (4) से एक-एक शतक आगे हैं.


4. रोहित और रिंकू के बीच इस मुकाबले में 190 रन की साझेदारी हुई. यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले दीपक हुडा और संजू सैमसन के बीच 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 176 रन की साझेदारी हुई थी.


5. टीम इंडिया ने यहां आखिरी दो ओवर में 58 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में 19वें-20वें ओवर में यह सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल (55) के नाम था.


6. इस मैच में आखिरी ओवर में 36 रन आए. यह चौथी बार है जब टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन आए हैं. एक ओवर में आज तक 36 से ज्यादा रन नहीं आए हैं.


7. इस मुकाबले में आखिरी 5 ओवर में 103 रन बने. 16वें से 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में यह दूसरा स्थान है. पहले नंबर पर नेपाल (108) काबिज है.


यह भी पढ़ें...


Ravi Bishnoi: घातक बॉलिंग से रवि बिश्नोई ने टीम में पक्की कर ली जगह? टी20 विश्व कप 2024 के लिए मिल सकता है मौका