उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसके बाद विधानसबी के स्पीकर सतीश महाना बुरी तरह से नाराज हो गए. जी हां, आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान किसी विधायक ने पान गुटका/ पान मसाला खाकर असेंबली में थूक दिया. जब इसका पता विधानसभा अध्यक्ष को लगा तो वो बुरी तरह से नाराज हो गए और खड़े रहकर इसे साफ करवाया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर अब यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.
यूपी विधानसभा में विधायक ने थूका गुटका
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधानसभा में एंट्री गेट पर सीट के पास ही किसी विधायक ने पान मसाला खाकर थूका दिया है. जिसके बाद सतीश महाना वहां पहुंचे और उन्होंने वहीं खड़े रहकर इन निशानों को साफ कराया. इसके अलावा उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. यही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया कि जिन माननीयों ने ये किया है उसका वीडियो उन्होंने देखा है. उन्हें अपने व्यवहार के लिए खुद आगे आकर माफी मांगनी चाहिए.
नाराज हुए विधानसभा अध्यक्ष
सतीश महाना ने सदन की शुरुआत होते ही इस मुद्दे को उठाया और कुछ विधायकों द्वारा पान मसाला खाकर थूकने पर नाराजगी जाहिर की. सतीश महाना ने आसन पर बैठते ही कहा कि "आज सवेरे मुझे सूचना मिली की हमारी विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खा कर वहीं पर सेवाएं दे दी. ये सुनकर मैं आया और मैंने उसकी साफ-सफाई करवाई. मैंने वीडियो में माननीय सदस्य को देख भी लिया है.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को न्यूज एजेंसी @ANI के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सरकार विधानसभा में गुटके पर बैन क्यों नहीं लगा देती. एक और यूजर ने लिखा...ये यूपी है प्रधान, यहां बच्चा बच्चा जबान में केसर लिए चलता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..विधायक के ये हाल हैं तो जनता को कौन समझाएगा.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो