Vijay Wadettiwar Latest News: विजय वडेट्टीवार ने उनके कांग्रेस छोड़कर किसी अन्य पार्टी को ज्वाइन करने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि यह झूठी कहानी है. मेरी विचारधारा कांग्रेस से गहरी जुड़ी हुई है. विजय वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी विधानसभा सीट से विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हैं.

विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''यह झूठी और मनगढ़ंत कहानी है. मैं कांग्रेस छोड़ने के बारे में तो सोच भी नहीं सकता, यहां तक कि सपने में भी नहीं. मैं ऐसी पार्टी क्यों ज्वाइन करूंगा जिसका कोई भविष्य नहीं है? मेरी विचारधारा कांग्रेस से गहरी जुड़ी हुई है.''

अबू आजमी विवाद पर यह बोले वडेट्टीवार

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने महाराष्ट्र में अबू आजमी के बयान को लेकर उपजे विवाद पर भी बात की. विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''अबू आजमी ने बीजेपी की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ी है. जब भी सरकार मुश्किलों में होती है और किसी महत्वपूर्ण विषय से ध्यान भटकाना हो, तो यह होता है. और ऐसे बयान दिए जाते हैं.''

मुंडे के इस्तीफे पर वडेट्टीवार की प्रतिक्रिया

मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''उन्होंने देरी की, यह मैं नहीं कह रहा है कि बल्कि उनकी सरकार के एक मंत्री कह रहे हैं. सवाल यह है कि इस्तीफा देने से कुछ नहीं होता, गहराई से मामले की जांच होनी चाहिए. उन्हें बीड में सरपंच की हत्या मामले से जुड़े एफआईआर में सह-आरोपी बनाया जाना चाहिए क्योंकि सबूत पर्याप्त नहीं है.''

महाराष्ट्र को चला रहे हैं गुंडे - वडेट्टीवार

केंद्रीय मंत्री रेखा खडसे की बेटी के साथ जलगांव में छेड़छाड़ की घटना हुई है. इस पर वडेट्टीवार ने कहा, ''यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिला सुरक्षा के नाम पर महाराष्ट्र बदनाम है. जब एक केंद्रीय मंत्री की बेटी को छेड़ा जाता है तो फिर आम आदमी की क्या ही बात की जाए? कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और राज्य को गुंडे चला रहे हैं."

ये भी पढ़ें- अबू आजमी के बयान पर संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- ये स्टेटमेंट बीजेपी ने...'