New York Metro Viral Video: भारत सहित दुनियाभर में लोग मेट्रो (Metro Viral Video) में अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City Viral Video) में भी देखने को मिला, यहां एक शख्स स्पाइडरमैन की तरह मेट्रो पर चढ़ गया. शख्स को मेट्रो पर चढ़ा देख लोगों की सांसें थम गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग काफी डर गए थे. वीडियो देखने के बाद लोग तरह तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मेट्रो ट्रेन पर आगे की तरफ खड़ा है. इसके बाद वो ट्रेन पर भागता हुआ भी नजर आता है. शख्स बिना डरे यह स्टंट करता है. लोग शख्स की हरकत को देख हैरान हो जाते हैं. वहीं, कुछ लोग उसकी हरतक देखकर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि शख्स अपनी जान की बाजी लगा रहा है और ये बिल्कुल भी सही नहीं है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.






 


सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स


यह हैरान कर देने वाला वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. कई लोग शख्स का स्टंट देखकर भड़के नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'अगर ये मर गया तो इसके परिवार वाले मेट्रो वालों पर केस कर देंगे.' एक और यूजर ने लिखा,'शख्स के पास मरने के लिए कई विकल्प मौजूद थे.' एक और यूजर ने लिखा, 'अगर ये यहां से मिला तो इसकी लाश भी नहीं मिलेगी.'


ये भी पढ़ें-


Video: मुंबई लोकल ट्रेन में शख्स ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोग बोले- 'सलमान खान की याद आ गई'