Ram Ki Pauri Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) होते रहते हैं. आस्था के स्थल पर रील्स बनाने की वजह से लोग पर सवाल भी उठते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो एक महिला गंगा नदी (Ganga River) में उतरकर डांस करती नजर आ रही है. यह वीडियो अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम की पौड़ी (Ram ki Pauri) का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि यह रील बनाकर आस्था से खिलवाड़ किया गया है. राम की पौड़ी पर थिरकती महिला का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला ठुमके लगाती नजर आ रही है. वहीं, लोगों को यह वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.


जानें क्या है पूरा मामला


दरअसल, राम की पौड़ी में लोग डुबकी लगाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. मगर यहां स्नान करने आई महिला ने पानी में उतरकर ठुमके लगाने शुरू कर दिए. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल और रानी मुखर्जी के गाने 'जीवन में जाने जाना' पर डांस कर रही है.  इस वीडियो को देखकर लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश भी दिए हैं. अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. 


 




यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन 


वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'हम बुड्ढे हो गये और नई जेनरेशन की प्रायोरिटी हमें समझ नहीं आती.' एक और यूजर ने लिखा, 'इस मानसिकता की महिला या पुरुष सिर्फ यह चाहते हैं कि उनकी रील वायरल हो जाए सबसे पहले तो हम लोगों को उनकी रील वायरल करना बंद कर देना चाहिए, ताकि उनके मंसूबों पर पानी यूं ही फिर जाए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'लोग जो भी कहें, बहता पानी तो पानी होता है. सरयू का पानी अथवा कहीं और, एक समान है. ठहरा हुआ पानी हो तो अलग बात है. जैसे स्वर्ण मंदिर, अमृतसर का पानी, ठहरा हुआ. उसमें ऐसी हरकत शर्मनाक है.'


 

ये भी पढ़ें-