Men Burning Underwear: पहले जब किसी को किसी बात का विरोध करना होता था. तो सामने जाकर जाहिर कर दिया जाता था. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में लोगों के विरोध के तरीके बदल चुके हैं. लोग अब सीधा विरोध करने के बजाय प्रतीतात्मक विरोध करते हैं. यानी वह अपनी बात को जाहिर करने के लिए कुछ कहते नहीं है.

  


बल्कि कोई ऐसा काम करते हैं जिससे जाहिर हो कि वह विरोध कर रहे हैं. भारत के कई बड़े शहरों में आजकल यह देखने को मिल रहा है पुरुष अपनी अंडरवियर जला रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. किसलिए जलाई जा रही है अंडरवियर क्या है पुरूषों की मांग. चलिए जाते हैं इस खबर में. 


पुरुष आयोग की कर रहे हैं मांग


महिलाओं पर अत्याचार, हिंसा, शोषण जैसे मामलों में उनके लिए आवाज उठाने के लिए भारत में नेशनल कमिशन फॉर वूमेन यानि राष्ट्रीय महिला आयोग है. लेकिन पुरुषों के साथ ऐसा कुछ हो तो उनके लिए आवाज उठाने के लिए ऐसा कोई आयोग नहीं है. शहरों के कुछ पुरुषों का कहना है कि शोषण और हिंसा सिर्फ महिलाओं के साथ ही नहीं होती बल्कि पुरुषों के साथ भी उतनी ही होती है. 


इसलिए पुरुषों के लिए भी एक पुरुष आयोग होना चाहिए. बता दें कि साल 2023 में सुप्रीम कोर्ट में पल दर्ज की गई थी जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की तरह ही राष्ट्रीय पुरुष आयोग बनाने की मांग की गई थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इन दिनों सोशल मीडिया पर पुरुषों की जलाई जा रही अंडरवियर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.






 


नेताओं को भेज रहे हैं अध जले अंडरवियर


पुरुष अपने अंडरवियर जलाकर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं. वह अपने अधजले अंडरवियर नेताओं को भेज रहे हैं. पुरुषों को कहना है कि सिर्फ महिलाओं पर ही अत्याचार नहीं होते बल्कि पुरुषों पर भी अत्याचार होते हैं. उनके साथ भी मारपीट, गाली गलौज और हिंसा की जाती है. लेकिन सरकार के सारे कानून महिलाओं के हक में है. कोई भी एक कानून पुरुषों की रक्षा करने के लिए नहीं हैं. 


लोगों के आ रहे हैं काफी कमेंट


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @NCMIndiaa इस वीडियो को शेयर किया है.  जिसे अबतक 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा है ' किसका आइडिया था यह इसलिए कोई हमें सीरीयसली नहीं लेता.' एक और यूजर ने लिखा है 'यह बिल्कुल बकवास है पुरुष आयोग बनाने की कोई जरूरत नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'इसके लिए क्या मैं अपनी अच्छी वाली अंडरवियर इस्तेमाल करूं या बुरी वाली.'


यह भी पढ़ें: कैजुअल लीव, सिक लीव नहीं... इस कंपनी में मिलती है सैड लीव, दुखी होने पर मिल जाती है छुट्टी