Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व हर साल वैशाख माह (Vaishakh Month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.


अक्षय तृतीया एक बहुत ही शुभ दिन होता है किसी भी तरह के मांगलिक कार्य को करने के लिए, किसी भी शुभ कार्य को इस दिन बिना किसी मुहूर्त (Muhurat) देखे इस दिन पर कर सकते हैं.


अक्षय तृतीया का पर्व साल 2024 में 10 मई, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन धन और वैभव की देवी लक्ष्मी मां (Maa Laxmi), धन के देवता कुबेर (Kuber Dev) और ज्ञान, कर्म के देवता गणेश जी (Ganesh Ji) की आराधना की जाती है.


सौभाग्य से अक्षय तृतीया के दिन शुक्रवार के दिन पड़ रहा है, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की आराधना करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है.


इसीलिए इस दिन गृह प्रवेश, उद्योग से जुड़े कार्यों को प्रारंभ करना बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है.


गृह प्रवेश हमेशा ऐसे शुभ दिन (Grah Pravesh) पर किया जाता है जो आपके घर में नया सौभाग्य लेकर आए.


इसलिए हमेशा शुभ दिन का विचार करके ही गृह प्रवेश (Grah Pravesh) किया जाता है. 


अक्षय तृतीया 2024  मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 Muhurat)



  • अक्षय तृतीया 10 मई, 2024, शुक्रवार 

  • अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त -सुबह  05:33 से दोपहर 12:18 तक.

  • अक्षय तृतीया पूजन मुहूर्त- कुल 06 घण्टे 44 मिनट तक रहेगा.


साल 2024 में अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा. इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे. आइये जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन अन्य शहरों में शुभ मुहूर्त.


अक्षय तृतीया 2024 पर जानें शहरों में मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 Muhurat in Cities)



  • नई दिल्ली- 05:33 से 12:18 

  • पुणे- 06:03 से 12:31

  • चेन्नई- 05:45 से 12:06 

  • जयपुर- 05:42 से 12:23 

  • हैदराबाद- 05:46 से 12:13

  • गुरुग्राम- 05:34 से 12:18

  • चण्डीगढ़- 05:31 से 12:20

  • कोलकाता- 04:59 से 11:33

  • मुम्बई- 06:06 से 12:35

  • बेंगलूरु- 05:56 से 12:16

  • अहमदाबाद- 06:01 से 12:36

  • नोएडा- 05:33 से 12:17


Sita Navami 2024: माता सीता के पिता का नाम जनक था, लेकिन मां क्या नाम था? यहां जानें सीता जी के जन्म से जुड़ी विशेष बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.