Man Won 21 Lakh Rupees Lottery:कब किसी की जिंदगी में क्या हो जाए यह नहीं कहा जा सकता. जिंदगी बड़ी ही अनिश्चितताओं भारी है. कई बार लोगों की जिंदगी में कुछ आर्थिक परेशानी आ जाती हैं. तो कई बार लोगों के पास अचानक से पैसा आ जाता है. कई बार लोगों की लाॅटरी भी लग जाती है. जिसमें वह करोड रुपए जीत लेते हैं.

लेकिन क्या हो जब आपने लाखों रुपये की लाॅटरी जीती हो और आपको लग रहा हो  कि आपने जो लॉटरी जीती है वह असल में लॉटरी नहीं थी बल्कि आपके साथ एक प्रैंक किया गया है. ऐसे में आपका रिएक्शन क्या होगा. ऐसा ही कुछ हुआ है एक अमेरिकी शख्स के साथ. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है मामला.

शख्स ने जीती 21 लाख की लॉटरी

विदेश में बहुत से लोग लॉटरी खरीदते हैं. और आए दिन किसी न किसी की किस्मत चमक ही जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका के मिशिगन में लाॅटरी जीतने वाले एक शख्स के साथ जब उसने 21 लाख रुपये की लॉटरी जीती.  माइकल गारलैंड नाम के शख्स ने मिशिगन से लकी फॉर लाइफ ड्रॉ के लिए ऑनलाइन लॉटरी टिकट खरीदा था.

यह भी पढ़ें: ये हैं गांव की मॉडर्न चाची! आंसू न आए इसलिए लगाया प्याज काटने का तगड़ा जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो

और उसे अंदाजा नहीं था वह यह इस लॉटरी को जीत लेगा. लेकिन जब उसे पता चला कि उसने 25000 डॉलर हर साल यानी 21 लाख रुपये भारतीय रुपये वाली लॉटरी जीत ली है. तो पहले उसे लगा किसी ने उसके साथ प्रैंक किया है. उसे इस बात पर भरोसा ही नहीं हुआ कि अब उसे हर साल 21 लाख रुपए दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा का मरियम नवाज के साथ वीडियो हुआ वायरल, नवाज शरीफ की बेटी ने भारत के लिए कही ये बात

जीतने के बाद भी नहीं हुआ यकीन

मिशिगन के माइकल गारलैंड ने लाॅटरी जीतने के बाद कहा, "मैं कुछ सालों से लकी फॉर लाइफ खेल रहा हूं और मैं हमेशा अपने टिकट ऑनलाइन खरीदता हूं. जब मैंने लॉटरी से पुरस्कार प्राप्त करने के बारे में ईमेल देखा, तो मैंने अपने खाते में लॉग इन किया और जब मैंने अपने खाते की बकाया राशि देखी तो मुझे लगा कि मेरे साथ मज़ाक किया जा रहा है. जब तक मैंने लॉटरी को कॉल नहीं किया और उनके साथ जीत की राशि की पुष्टि नहीं की, तब तक मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैंने वास्तव में जीत हासिल कर ली है. मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि मैं एक सपने में जी रहा हूँ." 

यह भी पढ़ें: इसे वहीं छोड़ देना चाहिए... 4 दिन में माउंट फूजी पर दो बार फंसा एक ही स्टूडेंट तो भड़क गए यूजर्स