Student Rescue From Mount Fuji: अगर आप किसी बच्चे को एक आइसक्रीम दिलवाएं और वह उसे आइसक्रीम को गिरा दे. तो शायद आप उसे बच्चों को दूसरी आइसक्रीम दिलवा देंगे. लेकिन अगर वह बच्चा दूसरी बार भी आइसक्रीम गिरा दे तो फिर आप क्या करेंगे. आप शायद उसे बच्चों को डांटेंगे और आइसक्रीम तो जरूर नहीं दिलाएंगे. क्योंकि इतनी लापरवाही भला कैसे बर्दाश्त की जा सकती है.
दरअसल यह उदाहरण आइसक्रीम को लेकर नहीं. बल्कि लापरवाही को लेकर है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मामला काफी वायरल हो रहा है. जहां एक चीनी छात्र को पहाड़ से रेस्क्यू किया गया. तो वहीं कुछ दिन बाद वह दोबारा उसी पहाड़ पर चला गया. और फिर उसे दोबारा रेस्क्यू करना पड़ा.
चार दिन पहाड़ से दो बार रेस्कयू किया गया
दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं. ऐसे लोग कई बार इस तरह की हरकतें भी कर देते हैं. जो न सिर्फ उनकी बल्कि और भी लोगों की जान को मुश्किल में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही अजीब तरह का मामला सामने आया है. जहां एक छात्र चार दिनों के भीतर दो बार पहाड़ों से रेस्कयू किया गया है. बता दें एक चीनी छात्र हाल ही में जापान के माउंट फ़ूजी पहाड़ से रेस्कयू किया गया था. वह वहां ऑफ सीजन में ट्रैकिंग करने गया था.
यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा का मरियम नवाज के साथ वीडियो हुआ वायरल, नवाज शरीफ की बेटी ने भारत के लिए कही ये बात
22 अप्रैल को तकरीबन 10000 फीट की ऊंचाई पर इस छात्र की तबीयत बिगड़ गई और उसने पुलिस को कॉल करते हुए बुलाया जिसके बाद से एयरलिफ्ट किया गया. लेकिन 4 दिन के बाद ही पुलिस को दोबारा से इमरजेंसी कॉल आया. जिसमें बताया गया कि कोई वह छात्र उसी पहाड़ पर पहुंच गया है. फोन और बाकी की चीजें ढूंढने गया था. लेकिन जब दोबारा से उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसने दोबारा पुलिस को फोन करके सहायता मांगी. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है मामला.
यह भी पढ़ें: पहलगाम और राम मंदिर से लेकर पाकिस्तान तक, ज्योति मल्होत्रा के ये पांच वीडियो हो रहे वायरल
चीनी छात्र पर भड़क गए लोग
आपको बता दें माउंट फ़ूजी जापान का सबसे ऊंचा पहाड़ है. इसकी ऊंचाई 3776 यानी तकरीबन 12388 फीट है. चीनी छात्र जब पहली बार फंसा तो उसे पुलिस ने एयर लिफ्ट किया. तब लोगों का इतना ध्यान नहीं गया. लेकिन जब दोबारा उसे उसी जगह से एयरलिफ्ट करना पड़ा. तब सोशल मीडिया पर भी यह खबर काफी वायरल हो गई. इसके बाद बहुत से लोग उस चीनी छात्र पर लापरवाही के लिए भड़क गए. कुछ ने कहा कि उससे जुर्माना वसूला जाना चाहिए. कुछ ने कहा कि उसे वहीं छोड़कर आ जाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: मैं पैसा फेकूंगा और लाइसेंस बन जाएगा...जब कार्रवाई करने आए सरकारी अफसर को चाचा ने दिखाया आईना