Dog Attacked Viral Video: भारत में बहुत से पेट लवर्स हैं. और ज्यादातर पेट डॉग्स होते हैं. किसी भी जानवर की तुलना में सबसे ज्यादा डॉग यानी कुत्तों को ही पाला जाता है. उनकी बहुत सारी ब्रीड्स होती हैं. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग तरह की पसंद होती है जिसमें लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, बेल्जियन मालिनोइस, बीगल, बॉक्सर और साइबेरियन हस्की जैसी कई तरह के डॉग्स होते हैं. कुछ लोगों को अपने डॉग से इतना प्यार इतना लगा होता है कि वह जहां कहीं भी जाते हैं.
तो उन्हें अपने साथ लेकर जाते हैं. लेकिन जो डॉग उनके लिए एक दोस्त होता है. कई बार दूसरे लोगों के लिए दुश्मन बन जाता है. कई बार देखा गया है कि स्ट्रीट डॉग्स नहीं बल्कि पेट डॉग्स भी लोगों पर हमला कर देते हैं. और ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है. एक क्लीनिक में बैठे एक शख्स पर एक पालतू हस्की ने हमला कर दिया है.
कुत्ते ने सोफे पर बैठे शख्स पर किया हमला
जो लोग डॉग्स पालते हैं. डॉग्स उनके बेहद अच्छे दोस्त हो जाते हैं. लेकिन सभी से उनकी दोस्ती नहीं हो पाती. और इसी वजह से कई बार डॉग्स उन लोगों पर हमला कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है वायरल हो रहे इस वीडियो में जिसमें एक शख्स सोफे पर बैठा हुआ एक हस्की के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. तो वहीं उसके बगल में बैठा हुआ दूसरा शख्स वीडियो बना रहा होता है. लेकिन तभी अचानक से हस्की हमलावर हो जाता है और उसके हाथ को काटने लगता है.
यह भी पढे़ं: इसे कहते हैं मौत के मुंह से वापस आना... शख्स को व्हेल ने नाव समेत निगला, फिर हुआ ये चमत्कार
शख्स अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करता है. तो वह और हिंसक हो जाता है और उस पर हमला कर देता है. इस बीच वह शख्स अपने हाथ को बचाने के लिए गेट पर हस्की को लेकर जाता है. और फिर गेट बंद कर देता है. हालांकि हस्की तब तक उसके हाथ को काट चुका होता है. यह इस भयानक घटना का वीडियो क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढे़ं: नहीं देखी होगी ऐसी पैसे वाली कार, शख्स ने पूरी गाड़ी पर चिपका दिए एक रुपये के सिक्के
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भाई को अभी पता चला कि खेलना और उकसाना दो अलग-अलग चीजें हैं.' एक और रीजन में लिखा है 'कुत्ते के स्पेस का सम्मान करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'हर जगह डर का माहौल है.'
यह भी पढे़ं: रेस्टोरेंट के गार्ड ने महिला कस्टमर को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा जमकर वायरल