Car Covered In One Rupee Coins: कार अब सभी की जिंदगी की एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है. बड़े शहरों में तो खास तौर पर कार होना काफी जरूरी हो गया. लेकिन बहुत से लोगों के लिए आज भी कार खरीदना एक बड़ी बात है. कई लोग इसके लिए खूब सारे पैसे जमा करते हैं. तो वहीं कई लोग अब ईएमआई पर भी कार ले लेते हैं. कार लेते वक्त लोग मनपसंद डिजाइन वाली कार लेते हैं.
उसका कलर अपने हिसाब से लेते हैं. तो कई लोग कार लेकर उसे थोड़ा बहुत मॉडिफाई करवा देते हैं. जिससे कार पूरा डिजाइन ही बदल जाता है. लोग अपनी कार को अलग-अलग तरीकों से डिजाइन करवाते हैं. लेकिन इन दिनों जो सोशल मीडिया पर कार वायरल हो रही है. इस जैसी डिजाइन दुनिया भर में अब तक आपने कहीं भी नहीं देखी होगी.
एक रुपये के सिक्कों से कर दी कार डिजाइन
दिमाग लगाया जाए तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता. अक्सर लोगों को दूसरों से अलग दिखने का शौक होता हैय कुछ अनयूजुअल करने का फितूर चढ़ा होता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कार को देखकर आप यही कहेंगे. नॉर्मली लोग जो कार लेते हैं. उसमें कलर पसंद करते हैं. किसी को सफेद पसंद होता है, किसी को ब्लैक पसंद होता है, किसी को रेड पसंद होता है, तो किसी को ब्लू या किसी को कोई और. तो कई लोग कार लेने के बाद उसे मॉडिफाई करवा देते हैं.
यह भी पढ़ें: बिल्ली ने हाईजैक कर लिया पूरा प्लेन, पूरे दो दिन तक डिले रही फ्लाइट
लेकिन इस शख्स ने अपनी कार को जिस तरह से डिजाइन करके मॉडिफाई करवाया है. उसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल इस शख्स ने अपनी कार पर सिक्के चिपकवा दिए हैं. इस शख्स ने 1 रुपये के कई हजार सिक्के चिपकवा दिए है. दूर से देखने में ऐसा लग रहा है. जैसे कार पर स्टील की डिजाइन की गई हो. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा वीडियो.
यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया का रोते हुए वीडियो हो रहा जमकर वायरल, जान लीजिए इसका सच
खूब वायरल हो रही है कार
वायरल हो रही इस कार का वीडियो इंस्टाग्राम पर @experiment_king के पेज से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है 'पैसे वाली कर'. इस वीडियो को अब तक 1लाख 85 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर के लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'पैसा पैसा नहीं चिल्लर, चिल्लर' एक और यूजर ने लिखा है 'कृपया बच्चे इस गाड़ी से दूर रहें.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' इतने की तो कार नहीं है यह.'
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट के गार्ड ने महिला कस्टमर को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा जमकर वायरल