Whale Swallowed kayaker Alive: समुद्र में छोटी नाव चलाना और लहरों के बीच होकर गुजरना बड़ा ही रोमांचकारी लगता है. इसीलिए बहुत से लोगों को समुद्र में सर्फिंग और कायाकिंग करना पसंद होती है. लेकिन कई बार यह रोमांचकारी सर्फिंग और कायाकिंग ही जानलेवा साबित हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहे इस शख्स के साथ.
जो मौत के मुंह में जा के वाकई वापस आया है. किस तरह यह शख्स मौत के मुंह में गया वापस आया और आप जान लेंगे तो कहेंगे कि यह कहावत इसी शख्स के लिए बनाई गई होगी. चलिए आपको बताते हैं. किस तरह बचपाई इस शख्स की जान.
शख्स को व्हेल ने नाव समेत निगला
दक्षिण अमेरिका का एक देश है चिल्ली यह एंडीज पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच बसा हुआ है. यहां पर बहुत से लोग सर्फिंग और कायाकिंग करते हैं. चिली के बहिया अल अगुइला में समंदर में एक बाप और उसके बेटा कायाकिंग करने गए हुए थे. बेटा कायाकिंग का मजा ले रहा था. तो उस दौरान दूसरी कायाकर पर उसके पिता वीडियो बना रहे थे. लेकिन तभी ऐसा हादसा हुआ कि जिसकी उन्हें भनक भी नहीं लगी. एक व्हेल आकर बेटे को उसकी नाव समेत निगल गई.
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट के गार्ड ने महिला कस्टमर को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
पिता को लगाओ उन्होंने अपने बेटे को हमेशा के लिए को दिया. लेकिन इतनी ही देर में व्हेल उनके बेटे को वापस से पानी में उगल दिया. पास में ही वीडियो बना रहा है उसके पिता ने आकर उसकी जान बचाई. मौत से इस तरह का सामना होना और फिर जिंदा बचकर आ जाना. सभी को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बिल्ली ने हाईजैक कर लिया पूरा प्लेन, पूरे दो दिन तक डिले रही फ्लाइट
दोनों की बच गई जान
कायंकिंग कर रहे पिता और पुत्र दोनों ने जब अपने पास व्हेल देखी. तो पहले उन्हें यह समंदर की लहर लगी. जितनी देर में वह कुछ समझ पाते तबतक व्हेल बेटे को नाव समेत निगल चुकी थी. एड्रियन सिमंकास ने बाद में इस बारे में बताया कि पहले उन्हें लगा कि व्हेल उन्हें खा चुकी है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि वह पानी में फेंक दिया जा चुके हैं. उन्हें लगा की व्हेल ने उनके पिता को भी खा लिया है. हालांकि व्हेल के अटैक में पिता और पुत्र दोनों से सलामत बच गए. और सफलतापूर्वक समुद्र के किनारे पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: नहीं देखी होगी ऐसी पैसे वाली कार, शख्स ने पूरी गाड़ी पर चिपका दिए एक रुपये के सिक्के