Metro Funny Viral Video: देश के हर बड़े शहर में लोगों को मेट्रो की सुविधा मिल रही है. लेकिन आबादी बढ़ने की वजह से कई बार मेट्रो में बैठने की सीट नहीं मिल पाती है. कुछ लोग सीट पाने के लिए अलग अलग तरीके भी अपनाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से  वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का सीट खाली कराने के लिए ऐसा बहाना बनाता है, जिसे देखकर मेट्रो में बैठे लोग हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.



वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में कुछ लड़कियां अपनी सीट पर बैठी हैं. वहां एक लड़का खड़ा है. लड़का फिर उल्टी का बहाना करता है और कहता है कि उल्टी आ रही है. वह उल्टी आने की एक्टिंग करने लगता है और अचानक उन महिलाओं के आगे आ जाता है. लड़की हरकत देखकर महिलाएं डर जाती हैं और अपनी सीट छोड़ देती हैं. इसके बाद लड़का तकिया लेकर पूरी सीट पर लेट जाता है. वहीं, आसपास मौजूद लोग उसे हैरानी भरी नजरों से उसे देखने लगते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BhoolNaJaana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई यूजर्स फनी रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.






वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सैंडल से मारना चाहिए ऐसे लड़कों को." एक और यूजर ने लिखा, "भाई खेल गया." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "ये तो अपराध है."


ये भी पढ़ें-


Video: 'जुनून है या मजबूरी?', चलती स्कूटी पर पढ़ता दिखा बच्चा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस