Child Seen Studying on Scooty Video: सोशल मीडिया पर कई बार चौंकाने वाले वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि बच्चे की जान की मां को परवाह नहीं है. 



दरअसल, इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चों को स्कूटी पर बैठाकर जा रही है. स्कूटी पर बैठा बच्चा स्कूल ड्रेस में है और स्कूटी पर बैठकर काम कर रहा है. जब बच्चे की नजर वीडियो बनाने वाले शख्स की तरफ पड़ती है तो वह उसकी की तरफ देखता है और फिर से अपने काम में लग जाता है. हालांकि, अब ये वीडियो कब और कहां का है, इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा है, "ये बच्चा एक दिन जरूर अपनी मां का नाम रौशन करेगा." इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें वीडियो.





वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "नाम रोशन करें ना करें ये बाद की बात है लेकिन गलती से गिर गया तो खुद रोशन हो जायेगा, मां बाप की ही गलती हैं फिर रोएंगे बैठ कर." एक और यूजर ने लिखा, "अरे वह अद्भुत अकल्पनीय" एक और यूजर ने लिखा, "बच्चे के जज़्बे को सलाम."


ये भी पढ़ें-


UPSC Results 2023: 'शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही...', 12वें प्रयास में भी सफलता नहीं मिलने पर छलका एस्पिरेंट का दर्द