बेंगलुरु की सड़कों पर यूं तो रोजाना ट्रैफिक की रेलमपेल देखने को मिलती है, लेकिन इस बार माजरा कुछ अलग ही था. एक स्मार्टफोन और एक कुर्सी के सहारे एक शख्स ने अपने आपको सड़क का शहंशाह समझ लिया. जनाब मेन रोड के बीचोंबीच कुर्सी डालकर चाय की चुस्की लेने बैठ गए और हां, कैमरा ऑन करके इंस्टाग्राम रील बनानी थी, सो कर ली. लेकिन इसके बाद जनाब के जो तोते उड़े हैं उसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी और थोड़ा सुकून भी मिलेगा. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

बीच सड़क पर कुर्सी लगा चाय पी रहा था शख्स

भाई साहब ने चाय कम पी, ड्रामा ज्यादा किया, लेकिन भाईसाहब ये भूल गए कि ये सोशल मीडिया नहीं, रियल लाइफ का ट्रैफिक जोन है. कुछ देर बाद ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लाइक्स तो आए ही, लेकिन पुलिस की नजर भी पड़ गई. फिर क्या था, दूसरा वीडियो सामने आया जिसमें वही जनाब अब सड़क पर नहीं, बल्कि पुलिस स्टेशन में बैठे थे... और इस बार कुर्सी नहीं, थाने की बेंच पर चाय नहीं, अफसोस के घूंट पी रहे हैं.

पुलिस ने लगाई अक्ल ठिकाने

बीसीपी की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स को एसजे पार्क पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार करके रखा गया है. इसके अलावा बेंगलुरु पुलिस ने लोगों को इस तरह की हरकत न करने की भी सलाह दी है. बीसीपी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा...ट्रैफिक लाइन में चाय पीने से आपको भारी जुर्माना लगेगा, प्रसिद्धि नहीं! सावधान रहें BCP आप पर नजर रख रही है.

यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो 

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @BlrCityPolice नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अबतक करीब 1 लाख लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब ये कभी चाय नहीं पिएगा. एक और यूजर ने लिखा...भाई को चाय फोबिया न हो जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रील एक दिन सभी को बर्बाद कर डालेगी.

यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल