सोशल मीडिया पर आए दिन आपको तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो फनी होते हैं. तो वहीं कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो देखकर लोगों का उन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. अक्सर लोगों के दांत थोड़े बड़े होते हैं तो डॉक्टर के पास जाते हैं.
डेंटिस्ट उन्हें रीशेप करता है, ब्रेसेस या एलाइनर्स लगता है. लेकिन वायरल हो रहा है इस वीडियो में दांत ठीक करने के लिए पत्थर काटने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
पत्थर काटने वाली मशीन चलाई दांतों पर
आमतौर पर अगर किसी के दांतों का आकार या शेप ठीक नहीं होता तो लोग डेंटिस्ट के पास जाते हैं. दांत तराशने के लिए प्रोफेशनल ट्रीटमेंट लिया जाता है ताकि सुरक्षित तरीके से सुधार हो सके. लेकिन वायरल हो रहे एक वीडियो में जो देखने को मिला, उसने लोगों को हिला दिया. इसमें एक शख्स ने दांत सही करवाने के लिए डेंटिस्ट के बजाय मिस्त्री का रास्ता पकड़ा.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर पत्नी को भूल गया आदमी, 300 किलोमीटर बाद हुआ एहसास- हैरान कर देगा मामला
और मिस्त्री ने भी बिना किसी हिचकिचाहट के पत्थर काटने वाली भारी मशीन दांतों पर चला दी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मशीन के घुमते ब्लेड सीधे उसके मुंह के पास हैं. लोग देखकर दहशत में हैं. किसी को ये स्टंट लग रहा है तो कोई इसे पागलपन बता रहा है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
यह भी पढ़ें: Video: रस्सी से बंधे अजगर को बाइक पर खींचते युवक का वीडियो वायरल, कई किलोमीटर तक घसीटा
लोग दे रहें मजेदार रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @Abhimanyu1305 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,'कैसे कैसे लोग है देश मे, अब इस दात मे ठंडा गर्म झनझनाहट होगी!!'
एक और यूजर ने लिखा है,'यही तो एक है भारतवर्ष में सो कॉल्ड जुगाड़ जो सबके पास नहीं होता.' एक और यूजर ने कहा है,'इस भाई को तो खतरों के खिलाड़ी मे जाना चाहिए.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है,'यही सब देख कर कभी कभी लगता है कि हम अंग्रेज से नहीं बल्कि अंग्रेज हमसे आज़ाद हुए थे!'
यह भी पढ़ें: Video: मौत से लड़कर नदी पार करते गांववालों का वीडियो वायरल, कंधों पर बैठकर स्कूल जाते हैं बच्चे