सड़क पर कार दौड़ रही थी, रेडियो में गाना बज रहा था, बेटी पिछली सीट पर चैन से सो रही थी और पति बड़े मजे से सोच रहा था “क्या फैमिली ट्रिप है यार!” लेकिन तभी अचानक उसके होश उड़ गए क्योंकि उसे याद आया कि गाड़ी में बीवी तो है ही नहीं. जी हां, एक जनाब ने मोरक्को की छुट्टियों पर जाते वक्त अपनी पत्नी को पेट्रोल पंप पर ही छोड़ दिया था. और ये बात उन्हें तब समझ आई जब वो 300 किलोमीटर दूर निकल चुके थे. अब आगे जो हुआ वो सुनकर आप कहेंगे बीवी भूले, ठीक है लेकिन किस पंप पर भूले, ये भी भूल गए?
छुट्टियां मनाने जा रहा शख्स पेट्रोल पंप पर अपनी बीवी भूल गया
पेरिस का एक शख्स अपनी बीवी और बेटी को लेकर छुट्टियां मनाने मोरक्को जा रहा था. सब ठीक चल रहा था, लेकिन सफर के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा. 5 जुलाई की सुबह करीब 4:30 बजे, रास्ते में उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी. वहां थोड़ी देर रुके और फिर निकल पड़े. लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला कि वो अपनी पत्नी को वहीं छोड़ आए हैं. वो शख्स गाड़ी चलाता रहा और करीब 300 किलोमीटर दूर जाकर उसे समझ आया कि उसकी पत्नी कार में नहीं है. घबरा कर उसने फौरन इमरजेंसी नंबर पर फोन किया. जब पुलिस ने पूछा कि वो कहां रुके थे, तो आदमी को याद ही नहीं था कि किस पेट्रोल पंप पर पत्नी को छोड़ा है.
300 किमी दूर यहां मिली बीवी
शख्स की परेशानी और बढ़ गई क्योंकि उनकी बेटी, जो कार में ही थी, सो रही थी और उसे भी कुछ पता नहीं था. पुलिस ने पूरे रास्ते के पेट्रोल पंप चेक किए लेकिन औरत का कुछ पता नहीं चला. कुछ लोगों को शक होने लगा कि शायद आदमी ने जानबूझकर पत्नी को छोड़ दिया हो. लेकिन आखिरकार, मोबाइल नेटवर्क की मदद से महिला का फोन ट्रैक किया गया. वो एक मोटरवे के सर्विस स्टेशन पर मिली, जहां से उसका पति उसे भूल आया था. महिला सुबह 4:30 से वहीं बैठी अपने पति और बेटी का इंतजार कर रही थी. जांच के बाद पुलिस को यकीन हो गया कि यह गलती थी, कोई साजिश नहीं. फिर पति-पत्नी और बेटी को दोबारा मिलाया गया और उन्हें अपनी छुट्टियों की यात्रा जारी रखने की इजाजत दे दी गई.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता... लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स
यूजर्स लेने लगे मजे
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल हुआ वैसे ही इसे लाखों बार देखा गया और पढ़ा गया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना कहां रहने वाले थे. एक यूजर ने लिखा...भाई को याद आ गया, वरना बीवी को लोग भूलने के बाद याद नहीं करते. एक और यूजर ने लिखा...बड़े खतरनाक लोग हैं भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बच्ची सोच रही होगी, कभी मुझे ना भूल जाएं.
यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी