Bihar Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के वीडियो वायरल होते हुए देखने को मिल जाते हैं. इनमें कभी लोग अजीब हरकतें करते नजर आते हैं. तो कभी कोई ऐसा अनोखा जुगाड़ दिखा देते हैं. जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. इन दिनों भी बिहार से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है.
इसमें किस तरह एक शख्स ने जनरेटेर से ट्रेक्टर को चला दिया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. लोगों के इस पर काफी कमेंट आ रहे हैं. तो कई लोग वीडियो को शेयर कर-करके मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
शख्स ने ट्रेक्टर को जनरेटर से चलाया
ट्रैक्टर चलाने के लिए आमतौर पर डीजल और इंजन की जरूरत होती है. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने बिना डीजल के बल्कि कहें तो बिना इंजन के ही ट्रैक्टर चला कर सबको हैरान कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहले एक जनरेटर को स्टार्ट करता है. इसके बाद ट्रॉली के टायर की रिम में वह जनरेटर का तार कसकर लगा देता है.
यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल में एडमिट बच्चे को जब इंजेक्शन लगाने पहुंची नर्स, बेड के नीचे गया दुबक; वीडियो देख आ जाएगी हंसी
फिर उस तार पर एक डंडा अड़ा देता है ताकि जैसे ही तार तेजी से घूमना शुरू करे टायर भी मूवमेंट पकड़े. और जैसे ही तार घूमता है ट्रैक्टर धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगता है. इस अनोखे जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है जिसे देख के लोग दंग रह गए हैं. तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
यह भी पढ़ें: Video: एयरबैग्स ने बचा लिया! फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू कार, तेलंगाना का वीडियो वायरल
लोग देखकर रह गए दंग
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @yadav_sunil01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है 'आइए न हमारा बिहार में....भले ही चीन की तरह टेक्नोलोजी अच्छी नहीं है हमारे भी इंजिनियर किसी से कम नहीं....ओ कहता है न अमेरिका की तू क्या है हम कहते हैं तू क्या बे हमारे आगे...' वीडियो को 2.47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है 'बिहार के लोगों में टैलेंट बहुत ज्यादा है लेकिन अफसोस की बात है कि इन्हें आज तक बिहार में कोई ढंग का लीडर नहीं मिला.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कितने तेजस्वी लोग है भाई.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ये है इंडिया का नया जुगाड जो चीन से काफी अधिक तरक्की कर रहा है.'
यह भी पढ़ें: Video: 20 फीट ऊंचे मोनोरेल के ट्रैक पर चढ़ गया बच्चा, सबकी हो गई हवा खराब! फिर देखिए क्या हुआ