Viral Video: सोशल मीडिया बड़ी ही विचित्र जगह है. यहां आपको कब क्या चीज देखने को मिल जाए कहा नहीं जा सकता. आए दिन सोशल मीडिया पर आप तो कुछ ना कुछ इस तरह की चीज दिखाई दे ही जाता है. जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाता है. लोग आए दिन इस तरह की कोई ना कोई हरकत कर देते हैं. जो देखते ही देखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है. इस देखने के बाद आपका भी दिमाग भन्ना जाएगा. इस वीडियो एक शख्स एक शख्स कोबरा से डरने के बजाय उसके साथ किसी बैल की तरह सींग लड़ाते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
खतरनाक कोबरा के साथ खेलते दिखा युवक
किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप होता है. इसके पास गुजरने से भी लोगों को खौफ आता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इस युवक की देख हरकत देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यहा युवक खतरनाक किंग कोबरा के साथ मौत का खेल खेलते नजर आ रहा है. जैसे दो बैल आपस में सींग लड़ाते हैं.
वैसे ही यह शख्स अपना सर कोबरा के साथ लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. पहले यह शख्स कोबार के फन के ऊपर अपना हाथ करता है. फिर थोड़ी देर बाद उस देखता है. और फिर उसके बाद अपना सर कोबरा के पास ले जाकर ऐसे टकराता है. जैसे दो बैल लड़ाई करते वक्त अपने सींग आपस में टकराते है. सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
यह भी पढ़ें: गलत जगह उंगली कर दी! स्टेज पर खड़ी दुल्हन के साथ बच्चे ने कर दी ऐसी हरकत, लोग बोले- बड़ी चिरांद औलाद है
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @panjipetualang_real नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तो वहीं इससे ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'वैसे तो मुझे सांपों से बहुत डर लगता है लेकिन पहली बार मुझे कोई सांप क्यूट लगा है.'
यह भी पढ़ें: लंगूर को पसंद नहीं आया दीदी का डांस! रील बना रही लड़की के खींच लिए बाल, वायरल हुआ वीडियो
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कोबरा सिर्फ अच्छे लोगों को ही बक्शते हैं.' एक और यूज़र ने कहा है 'इस शख्स के पास काफी शक्ति है और बहुत पॉजिटिव वाइब्स हैं.' एक और यूजरना कमेंट किया है टकोबरा को इस तरह शांत कर पाना आसान नहीं है लेकिन इस शख्स ने करके दिखाया है.'
यह भी पढ़ें: 'बेटे ने मेरे पापा को खा लिया...' बच्चे ने गलती से खा ली अपने दादा की राख, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन