Viral Video: सोशल मीडिया क आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. कई बार लोगों की हरकतें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटे से बच्चे ने खा ली अपने नाना की राख. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो. 

बच्चे ने खा ली नाना की राख

छोटे बच्चों के हाथ में जो चीज आए उसे वह खा लेते हैं. फिर चाहे वह कोई भी चीज हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चे ने मजे-मजे में अपने नाना की यानी अपनी मां के पिता की अस्थियों की राख खा ली है. इसके बाद जब मां ने यह देखा कि उसके पिता की रख जिस डब्बे में थी वह डब्बा खुला हुआ टेबल पर पड़ा है और आसपास राख फैली हुई है. तो ऐसे में मां का रिएक्शन देखने वाला था. 

 

यह भी पढ़ें: गलत जगह उंगली कर दी! स्टेज पर खड़ी दुल्हन के साथ बच्चे ने कर दी ऐसी हरकत, लोग बोले- बड़ी चिरांद औलाद है

यूके की रहने वाली नताशा एमेनी के 1 साल के बेटे ने उनके पिता की रात खा ली. दरअसल उन्होंने थोड़ी देर के लिए अपने बेटे को अकेला छोड़ दिया था. और इतने में ही बेटे ने उनके पिता की राख का काम तमाम कर दिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो. 

 

यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज महिला है! चेहरे पर मेकअप से बना दिए चोट के घाव, लोगों का घूम गया माथा

लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fratshows नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. को एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'उसे डॉक्टर के पास ले जाओ इसके अंदर केमिकल होते हैं.' एक और यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है 'वीडियो बनाने के बजाय उसको टब में बिठाकर उसका मुंह डालना चाहिए था.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ऐसे अपने पिता की अस्थियां कौन रखता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'आपके पिता को खो गया आपका बेटा.'

यह भी पढ़ें: लंगूर को पसंद नहीं आया दीदी का डांस! रील बना रही लड़की के खींच लिए बाल, वायरल हुआ वीडियो