Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पास होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में भी पास हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है. इसकी वजह से जेडीयू के कई नेताओं ने नाराजगी जताई है और पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया. इन इस्तीफों पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कल भी सेक्युलर थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे, लेकिन नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति इस समय बहुत अच्छी नहीं है.
सांसद ने कहा कि उनकी (नीतीश कुमार) पार्टी के 90% नेता SC/ST के खिलाफ हैं, लेकिन बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वो बीजेपी के साथ दूध में मिश्री की तरह मिले हुए हैं. जो उनके (जेडीयू) नेता सदन में बोलते हैं तो लगता है बीजेपी से ज्यादा आक्रामक वही हैं.
पप्पू यादव ने कहा, "लगता है उनके नेता सब चीज का ठेका लिए हुए हैं. मैं समझता हूं कि बहुत देर हो रही है. अगर कोई मुस्लिम नेता जेडीयू में बच भी जाएं तो इस निर्णय से उन्होंने अपना अंतिम कील ठोक ली है."
'बीजेपी को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं पड़ेगी'
आगे सांसद ने कहा कि एजेंडा तय कर लिया है, बीजेपी को चंद्राबाबू नायडू को खत्म करना था उनको भी उन्होंने खत्म कर दिया है. अब उन्हें नीतीश कुमार को खत्म करना है. जिस दिन बिहार में वोटिंग होगी, उस दिन शाम 5 बजे के बाद बीजेपी को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं पड़ेगी.
'जेडीयू कहीं और शिफ्ट कर चुका है'
एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार आज भी सेक्युलर हैं मैं उन पर सवाल खड़ा नहीं कर रहा हूं, लेकिन अब जो स्थिति है नीतीश कुमार के हाथ में जेडीयू नहीं है. जेडीयू कहीं और शिफ्ट कर चुकी है. बीजेपी की पूरी विचारधारा उनके साथ है. दो नेताओं के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि ये बहुत लेट आए बहुत देर हो गई है.
यह भी पढ़ें: 'ईद पर टोपी… वक्फ पर धोखा', RJD ने पटना में लगाया पोस्टर, नीतीश कुमार को बताया गिरगिट