Video: लोग किसी का समर्थन करने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं. उसके साथ खड़े हो सकते हैं. उसके साथ प्रोटेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं. या सोशल मीडिया के जरिए लोगों से समर्थन की अपील कर सकते हैं. यह तो हमने आपको बताया लोग किसी के समर्थन में क्या-क्या कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी लोग ऐसा कुछ भी कर देते हैं. जिससे पूरी दुनिया की नजर उन पर आ जाती है. ऐसा ही एक वीडियो फिलिपींस से इन दिनों वायरल हो रहा है. जहां फ्रांसीसी स्पाइडर-मैन के नाम से मशहूर एक शख्स फिलिपींस का समर्थन करने के लिए एक ऊंची इमारत पर चढ़ गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


47 मंजिला ऊंची इमारत पर चढ़ा स्पाइडर-मैन


दक्षिण चीन सागर में एक जगह को लेकर फिलिपींस और चीन में विवाद चल रहा है. इसी को लेकर फ्रांस स्पाइडर-मैन के नाम से मशहूर एलन राॅबर्ट नाम का एक शख्स की राजधानी मनीला में बनी एक ऊंची इमारत पर चढ़ गया. फिलिपींस की राजधानी मनीला में यह शख्स 47 मंजिल  ऊंची इमारत पर बिना किसी सेफ्टी के चढ़ गया. इसे देखने के बाद वहां मौजूद लोग काफी हैरान रह गए. इसके बाद लोकल अथॉरिटीज ने फ्रांस स्पाइडर-मैन के नाम से मशहूर इस शख्स को पकड़ा और उस पर फाइन भी लगाया. पकड़े जाने के बाद इस स्पाइडर-मैन ने  बताया कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. एलन राॅबर्ट  ने कहा कि 'फिलीपींस और चीन के बीच जो समुद्र को लेकर विवाद चल रहा है उसमें उस हिस्से पर, टापू पर फिलिपींस का अधिकार है और मैंने आज उसी के समर्थन में यह काम किया है.' सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


पहले भी कर चुका है यह हरकत


बता दें कि यह पहला मौका नहीं हैं जब फ्रांस स्पाइडर-मैन नाम के इस शख्स ने ऐसी हरकत की है. साल 2019 में पहले भी यह फिलिपींस के मनीला में बने जीटी टावर पर चढ़ा था. इस स्पाइडर-मैन का कर नाम उसे वक्त सामने आया है जब दक्षिण चीन सागर में फिलिपींस का एक जहाज चीन की नाव से टकराया है. 


यह भी पढ़ें: Video: 'कितना दहेज देना होगा?' दुल्हन की शादी में उसकी बहन ने लूट ली लाइमलाइट, मिलने लगे ऑफर