Wedding Viral Video: इस समय शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी के तमाम वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. शादियों में दुल्हन से ज्यादा उनकी बहनें अपने लुक का खास ख्याल रखती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन की बहन बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही है. वीडियो देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने उसे शादी का खुला ऑफिर भी दे डाला है. लोग इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. वहीं, दुल्हन की बहन भी स्टेज पर खड़ी है और अपनी बहन से बात कर रही है. कैमरा मैन भी दुल्हन की बहन पर फोकस कर रहा है. लड़की का लुक देखते ही बन रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _suru14 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. 






वायरल वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देहज कितना देना पड़ेगा', एक और यूजर ने लिखा, 'शादियों में दुल्हन से ज्यादा दुल्हन की बहनों का भाव बढ़ा रहता है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'अटलांटिका की बर्फ पिघल जाए पर लड़कियां शादी में स्वेटर नहीं पहनेंगी.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! रील बनाने के लिए पोज दे रही थी लड़की, अचानक फिसला पैर और...