Emotional Video: इन दिनों गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की देशभर में धूम देखी जा रही है. इस दौरान कई जगहों पर बड़े-बड़े पंडाल (Pandal) में भगवान गणेश (Lord Ganesh) की बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है और श्रद्धालुओं की रोजाना ही भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में कई जगहों पर पंडाल आयोजक श्रद्धालुओं के लिए कई अन्य प्रोग्राम का आयोजन भी कर रहे हैं.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गणेश चतुर्थी पंडाल में एक बड़ा हादसा देखा गया, जिसे देख हर कोई सहम गया है. बताया जा रहा है कि पंडाल में आयोजकों ने श्रद्धालुओं के लिए एक कलाकार को भगवान हनुमान के रूप में प्रस्तुत किया था. इसी दौरान उस शख्स की नाचते-नाचते मौत हो गई.
हार्ट अटैक आने से मौत
बताया जा रहा है कि एक झांकी कलाकार रवि शर्मा पंडाल में हनुमान स्वरूप बन कर नाचते हुए अचानक गिर पड़े. इस दौरान पंडाल में मौजूद सभी लोगों को लगा कि यह झांकी का ही एक हिस्सा है. जब वह काफी देर तक नहीं उठे तो लोगों ने उन्हें हिलाया लेकिन वह मूर्छित हो चुके थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.
सकते में आए यूजर्स
फिलहाल अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख यूजर्स सकते में आ गए हैं, वहीं कई यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए कह रहे हैं कि उस शख्स को समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. वहीं कई अन्य ने शख्स के प्रति सहानुभूति भी पेश की है.
इसे भी पढ़ेंःफ्लाइट में बच्चे ने सबको बोला Hi..! क्यूट वीडियो हो गया वायरल