Heart Attack Video: पिछले कुछ दिनों से कोरोना की वैक्सीन और उसके साइड इफेक्ट को लेकर काफी चर्चा है, ये चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने ये कबूल किया है कि इस वैक्सीन को लेने वाले लोगों में ब्लड क्लॉटिंग जैसे साइड इफेक्ट दिख सकते हैं. इस खबर को सीधे हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों से जोड़ा जा रहा है. इसी बीच ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग जिम करते हुए या फिर नमाज पढ़ते हुए गिर जाते हैं और फिर उनकी मौत हो जाती है. जिम में युवक की मौत के बाद अब नमाज पढ़ते हुए शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


मस्जिद में हुई मौत
ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम शख्स मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ रहा है, तभी उसे कुछ होता है और वो पीछे की तरफ गिरने लगता है. ये शख्स सिर के बल गिरता है और कुछ सेकेंड के लिए अपने हाथ-पैर हिलाता है. इसके बाद उसकी बॉडी में कोई भी हलचल नहीं होती है. 


हार्ट अटैक का बताया जा रहा मामला
मस्जिद की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शख्स के गिरते ही वहां मौजूद लोग उसे उठाने आ जाते हैं. मस्जिद में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. बताया जा रहा है कि शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. इसे भी हार्ट अटैक का ही मामला बताया जा रहा है. ये उन तमाम लोगों के लिए एक परेशान करने वाला वीडियो है, जो ऐसे कई मामले देख चुके हैं. 






जिम में हुई थी मौत
इससे कुछ ही घंटे पहले एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स जिम में एक्सरसाइज करते हुए अचानक गिर गया. ये वीडियो भी उत्तर प्रदेश से था, जहां वाराणसी में जिम करते हुए युवक की मौत हो गई. युवक की मौत का कारण ब्रेन हैमरेज को बताया गया है. हालांकि जिम का ये पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे लाइव मौत के वीडियो सामने आ चुके हैं. 


ये भी पढ़ें - Video: शव को दफनाने आए लोग खुद हो गए मिट्टी में दफन, मौत का दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने