Trending Video: किसी इंसान की मौत के बाद उसका दाह संस्कार दुनिया भर में एक परंपरा है, हिंदू धर्म में भी दाह संस्कार की परंपरा है, जबकि मुस्लिम और ईसाइयों में शव को दफनाने की परंपरा है. चीन में भी इसी परंपरा का पालन किया जाता है. हालांकि ज्यादातर चीनी किसी भी धर्म को नहीं मानते, लेकिन वे मृतकों को अंतिम संस्कार के रूप में दफनाते हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दिल दहला देने वाला है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है, शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान लाया गया है, एक बड़े से ताबूत को कब्र खोदकर उसमें बनी दीवार में दफन किया जा रहा है. इस काम को करने में 4 से 5 लोग लगे हुए हैं और कुछ लोग एक बड़े प्लास्टिक से उस दीवार को ढकने की कोशिश कर रहे हैं. तभी अचानक से कब्र की ऊपरी हिस्से की दीवार जो कि मलबा निकलने के कारण बनी थी वो धंस जाती है. इस दर्दनाक हादसे में कई लोग उस मलबे के नीचे दब जाते हैं. ऐसे में शव दफनाने के लिए आए लोग खुद ही मिट्टी में दफ्न हो जाते हैं. घटना चीन की बताई जा रही है. वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.


देखें वीडियो






वीडियो को Crazy Clips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 33 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेहद दुखद,,भगवान इनकी आत्मा को शांति दे. एक और यूजर ने लिखा...ये लापरवाही का नतीजा है,ऐसा होना बहुत दुखद है. एक और यूजर ने लिखा...ओह माय गोड...क्या इनमें से कोई बचा.


यह भी पढ़ें: Video: फ्लाईओवर पर बाइक रोककर पत्नी को पीटने लगा सिरफिरा, फिर उठाकर नीचे फेंकने की कोशिश - देखें खौफनाक वीडियो