Punjab News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार अनुज थापन ने बुधवार को जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनुज थापन पंजाब के फाजिल्का जिले के सुखचैन गांव का रहने वाला था. अनुज थापन की मौत पर उसके भाई अभिषेक थापन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अनुज को 6-7 दिन पहले मुंबई पुलिस संगरूर से ले गई थी. उसके एक दिन बाद हमारे पास पुलिस का फोन आया कि अनुज को हम उठाकर लाए हैं, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में इसका हाथ है.  


अभिषेक थापन ने कहा बुधवार को हमारे पास फोन आया कि अनुज ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन, वो सुसाइड करने वाला नहीं था. उसको पुलिसवालों ने मारा है. हमें न्याय चाहिए. इसके अलावा अभिषेक थापन ने बताया कि वो एक दुकान पर काम करते हैं और उसका भाई ट्रक पर हेल्पर था. उनकी माता दिहाड़ी मजदूरी करती है और उनके पिता नहीं है.



गांव के सरपंच और मामा ने उठाई जांच की मांग
वहीं इससे पहले सुखचैन गांव के सरपंच मनोज कुमार गोदारा और अनुज के मामा रजनीश ने भी अनुज थापन की आत्महत्या पर सवाल खड़े किए. सरपंच ने कहा कि अनुज की मौत पुलिस कस्टडी में टॉर्चर की वजह से हुई है न कि उसने आत्महत्या की है. अनुज के मामा रजनीश ने कहा कि मेरे भांजे के केस की जांच होनी चाहिए. पुलिस कस्टडी में उसकी हत्या की गई है.


14 अप्रैल को हुई थी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग
बता दें कि 14 अप्रैल, 2024 को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी. फायरिंग के मामले में शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. वहीं पंजाब से अनुज थापन और सोनू कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें: रणजीत चौटाला-कुमारी शैलजा से ज्यादा अमीर हैं अभय चौटाला, किसी के पास मंहगी गाड़ी तो कोई रखता है गाय-भैंस