रांची की एक नामी यूनिवर्सिटी में हुआ एनुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. लेकिन इस बार नजारे कुछ अलग थे. नाच-गाने की महफिल में उस वक्त सबकी सांसें थम गईं, जब स्टेज पर एक शख्स उतरा और उसने ऐसा मूनवॉक किया कि लगा जैसे माइकल जैक्सन की रूह खुद वहां मौजूद हो. हर स्टेप में जादू, हर मूव में पागलपन और हर बॉडी शेक में वो पुरानी MJ वाली फील, लोग आंखें फाड़कर देख रहे थे और कैमरे रिकॉर्डिंग से थक नहीं रहे थे. डांस फ्लोर पर उस शख्स का अंदाज, एटीट्यूड और एनर्जी ने जैसे पुरानी यादों को जगा दिया और इंटरनेट को एक नया स्टार मिल गया. वीडियो वायरल हो चुका है और हर कोई पूछ रहा है...“भाई ये कौन है? कहां से आया ये देसी माइकल जैक्सन?”
देसी माइकल जैक्सन का वीडियो हो रहा वायरल
रांची की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के सालाना फंक्शन में उस वक्त माहौल बिजली बन गया, जब स्टेज पर उतरे एक शख्स ने ऐसा डांस किया कि हर किसी को एक पल के लिए लगा जैसे माइकल जैक्सन खुद लौट आए हों. फॉर्मल कपड़ों में सजे-धजे इस शख्स ने जैसे ही म्यूजिक की धुन पर अपने कदम थिरकाए, पूरा हॉल तालियों और सीटियों से गूंज उठा. उसका मूनवॉक इतना परफेक्ट था कि वहां मौजूद दर्शक कुछ सेकंड के लिए सांस लेना ही भूल गए. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरान रह गए हैं.
अनोखे मूव वॉक से हैरान हुए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स न सिर्फ मूनवॉक करता है, बल्कि जैक्सन के आइकोनिक मूव्स जैसे बॉडी रोल्स, शोल्डर शिमीज और टो स्टैंड भी हूबहू पेश करता है. हर मूव के साथ वह अपनी बॉडी को इस तरह लहराता है कि जैसे संगीत उसके अंदर से निकल रहा हो. स्टेज पर उसका आत्मविश्वास और फ्लो देखकर कोई भी यही कहेगा कि यह सिर्फ डांस नहीं, ये एक ट्रिब्यूट है उस लीजेंड को जिसने पूरी दुनिया को डांस करना सिखाया.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
यूजर्स बांध रहे तारीफों के पुल
वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर इस "देसी जैक्सन" की जबरदस्त तारीफ हो रही है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं, “भाई ये तो MJ का पुनर्जन्म है,” तो कुछ ने इसे “बॉलीवुड और हॉलीवुड का फ्यूजन” करार दिया. इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और ट्विटर पर यह परफॉर्मेंस तेजी से शेयर किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि युवक की पहचान अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उसे खोज निकालने की मुहिम में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट