Virendra Sachdeva on Atishi: दिल्ली में हाल ही में बिजली कटौती को लेकर आप-बीजेपी के बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर जनता को भ्रमित करने और झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल सरकार और निजी राजधानी पावर डिस्कॉम के बीच मिलीभगत से वर्षों से बिजली उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है.
'साजिश रच रही हैं आतिशी'
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने पहले भी पी.पी.ए.सी. और अन्य हेड्स के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं के शोषण को उजागर किया है. अब, जब दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने की संभावना है तो कार्यवाहक मुख्यमंत्री साजिश रच रही हैं. डिस्कॉम को अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रही हैं.
ब्रेकडाउन को ठीक करने में जानबूझकर देरी
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कहीं भी बिजली कटौती नहीं हो रही है, लेकिन कार्यवाहक मुख्यमंत्री और पावर डिस्कॉम की सांठगांठ के कारण छोटे-मोटे ब्रेकडाउन को ठीक करने में जान बूझकर देरी की जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने चुनौती दी कि अगर आतिशी के पास कोई सटीक जानकारी है, तो वे बताएं कि दिल्ली के कौन से इलाके में बिजली कटौती हो रही है?
पावर डिस्कॉम को चेतावनी, होगी जांच
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने पावर डिस्कॉम को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के साथ मिलकर किसी भी तरह की कटौती करते हैं या ब्रेकडाउन को ठीक करने में अनावश्यक देरी करते हैं, तो सरकार गठन के बाद उनके खिलाफ जांच की जाएगी.
CM ने लगाए थे ये आरोप
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा का यह बयान कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी की उस प्रेस वार्ता के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार के हटते ही दिल्ली में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती शुरू हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के सत्ता में आते ही सिर्फ तीन दिनों में ही दिल्ली का पावर सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
आतिशी ने कहा कि आम जनता के साथ-साथ बीजेपी के कार्यकर्ता भी सोशल मीडिया पर बिजली कटौती की शिकायतें कर रहे हैं. लोग अब इन्वर्टर खरीदने पर मजबूर हो गए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि कई लोगों ने उन्हें फोन कर कहा कि इस बार चुनाव में उनसे गलती हो गई कि उन्होंने बीजेपी की सरकार को समर्थन दिया.
3 दिन में दिल्ली को बना दिया यूपी
उन्होंने बीजेपी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि महज तीन दिनों में ही दिल्ली को उत्तर प्रदेश जैसा बना दिया गया है. उन्होंने आशंका जताई कि अगर फरवरी में ही इतने लंबे पावर कट हो रहे हैं, तो गर्मी के मौसम में मई, जून और जुलाई में क्या स्थिति होगी?
Delhi CM: बीजेपी में CM पोस्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार, आतिशी के आरोप पर बांसुरी ने पेश की सफाई