Viral Video: सोशल मीडिया पर स्ट्रीट फूड से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. स्ट्रीट फूड को लोग बेहद पसंद भी करते हैं. यहां तक कि दुकानदार भी वीडियो के जरिए लोगों को सस्ते और टेस्टी फूड्स के बारे में जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, ये दुकानदार अपनी दुकान पर सिर्फ 5 रुपये में लोगों को शानदार खाना ऑफर कर रहा है. लेकिन बाद में जब लोगों को हकीकत पता चला तो सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर अब लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुमित नायक भारत (INDIA) नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में वह सिर्फ पांच रुपये में शानदार खाना खिलाने के बहाने लोगों को अपने पास बुलाता है. इसके बाद वह एक एक कर के हर आइटम को प्लेट में डालता है. तभी वहां मौजूद एक शख्स वेंडर से पूछता है कि आप इतना सारा खाना इतने कम दाम में दे रहे हो तभी वह कहता है कि पहले आपको 5 रुपये देने होंगे. वहीं, खाने के बाद आपको 55 रुपये देने होंगे. यानि 5 रुपये प्लेट के थे और 55 रुपये खाने के थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख लोग हैरान रह गए.






 


वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा मजाक था.' एक और यूजर ने लिखा, 'कोई इतना सस्ता खाना कैसे खिला सकता है' वहीं, एक यूजर ने लिखा,  'मार्केटिंग करने का नायाब तरीका.'


ये भी पढ़ें-


VIDEO: बिना टिकट के ट्रेन में चढ़े यात्री, महिला ने वीडियो शेयर कर की शिकायत, रेलवे ने यूं किया रिएक्ट