CSIR UGC NET 2023 Advance City Intimation Slip Released: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ज्वॉइंट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की एडवांस इनटिमेशन एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने डिटेल डालकर ये चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी. इसके हिसाब से वे आगे की तैयारी कर सकते हैं. इस संबंध में जारी नोटिस देखने और सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आप नीच दिए लिंक पर भी जा सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें डाउनलोड


सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – csirnet.nta.ac.in. सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसी के लिए स्लिप रिलीज हुई है. अभी से लेकर एग्जाम तक के बचे समय में कैंडिडेट अपना ट्रैवलिंग का इंतजाम कर सकते हैं.


क्या रहेगी टाइमिंग


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर में 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. अगर सिटी स्लिप डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए फोन नंबर है – 011-40759000/ 011- 6922770. इसके साथ ही इस ईमेल एड्रेस पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं – csirnet@nta.ac.in.


एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी


अभी एनटीए ने केवल एडवांस एग्जामिनेशन सिटी स्लिप जारी की है. एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे और ऐसा जल्द ही होगा क्योंकि परीक्षा के आयोजन में बहुत वक्त नहीं बचा है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: जामिया के चार साल के यूजी कोर्स में ऐसे होगी एंट्री और एग्जिट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI