Delhi News: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आय दिन कहीं न कहीं हादसे होते रहते हैं, जिसमें चालकों की लापरवाही सबसे बड़ा कारण है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक ट्रक तेज गति से गलत दिशा में चल रहा था और सामने से आ रहे एक ऑटो-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर की वजह से ऑटो-रिक्शा पलट गया. इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

ऑटो-रिक्शा और ट्रक हुई जबरदस्त की टक्कर

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया. सड़क पर वाहनों की सामान्य आवाजाही चल रही थी, तभी अचानक एक ट्रक गलत दिशा से आता दिखा. इससे पहले कि ऑटो-रिक्शा चालक कुछ समझ पाता, ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो-रिक्शा सड़क पर पलट गया. घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

जल्द ही ट्रक चालक की पकड़ने की बात कही गई

फिलहाल ऑटो में सवार यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है. अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन यात्रियों को चोटें आई हैं. पुलिस का कहना है कि उचित जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी.

स्थानीय निवासियों ने हादसे के बाद सड़क सुरक्षा में सुधार और ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन की मांग उठाई है. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं के चलते लोगों में आक्रोश है. ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और जल्द ही ट्रक चालक को पकड़ने का भरोसा दिलाया है. क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Watch: किस्मत थी जो बच गया, ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचा बाइक सवार, वीडियो देख चौंक जाएंगे