World Naked Bike Ride London: लंदन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक हजार से अधिक लोगों ने अर्धनग्न होकर साइकिल चलाई. कुछ लोग तो बिना कपड़े के साइकिल चलाते नजर आए. लंदन से वायरल हुए वीडियो को देख हर कोई हैरान है. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर इतने सारे लोगों ने कपड़े उतारकर साइकिल क्यों चलाई. तो चलिए आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं.


दरअसल, 11 जून को लंदन में वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड का आयोजन किया गया था. इसमें हजारों लंदनवासियों ने भाग लिया. वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड द्वारा बताया गया कि यह एक प्रदर्शन का हिस्सा है. साइकिल चालकों ने कार चालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. कपड़े उतारना भी प्रदर्शन में शामिल था. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो ने हर किसी को हिला कर रखा दिया है. प्रदर्शन करने का ये तरीका कुछ लोगों को सही लग रहा है, तो वहीं कुछ लोगों को इससे आपत्ति भी है. बहरहाल, अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने से इन लोगों ने पूरा दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित तो जरूर किया है.


लंदन में पहले भी हो चुकी है ये रैली


इससे पहले भी साल 2017 में लंदन में नेकेड बाइक राइड का आयोजन हो चुका है. इस राइड में भाग लेने वालों ने अपने शरीर पर दुनियाभर में बेहतर वातावरण के लिए संदेश लिखे हुए थे जिसमें दुनिया को प्रदूषण से बचाने की गुहार लगाई गई थी. 


नेकेड राइड के इस वीडियो को ट्विटर पर @mrtaylor68924694 नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो में हजारों लोग नंगे होकर साइकिल चलाते दिख रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसी के साथ लोग वीडियो को री-ट्वीट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं. 


ये भी पढे़ं- Watch: Sidhu Moosewala को पाकिस्तानी फैंस ने अनोखे अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल


ये भी पढे़ं- KK के गाने पर थिरके मासूम स्कूली बच्चे, दिल छू जाएगा ये Viral Video