Kids Dacing On KK Song: केके के नाम से मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) का 31 मई को कोलकाता में निधन हो गया था. केके की मौत के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड (Bollywood) जगत के लोगों को तो अभी तक इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि KK अब उनके बीच नहीं रहे. वहीं KK की मृत्यु के बाद उनके गानों पर डांस के वीडियोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं. 


KK के एक लोकप्रिय गाने पर कुछ स्कूली बच्चे (School Students) डांस कर रहे हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई इमोशनल हो रहा है. वीडियो में मासूम बच्चे केके के गाने पर डांस भी कर रहे हैं और साथ में उसे गा भी रहे हैं.






'Hai Junoon' पर डांस कर रहे बच्चे


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस दिल को छू जाने वाले वीडियो में आप बहुत सारे नन्हे-मुन्हे बच्चों को देख सकते हैं. बच्चे New York फिल्म के 'Hai junoon' गाने पर डांस कर रहे हैं. बच्चे डांस करते काफी क्यूट लग रहे हैं. खास बात तो ये है कि बच्चों को केके का ये गाना शब्द-ब-शब्द रटा हुआ है.


KK के गाने पर डांस करते इन बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को देख हर कोई केके को याद कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखने के बाद काफी इमोशनल भी हो रहे हैं. 


वायरल हुआ वीडियो


वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर rvcjinsta ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो पर लिखा है- 'ये वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि केके कौन थे.' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4.54 लाख लोगों ने लाइक किया है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'Miss You KK.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'केके हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.'


ये भी पढे़ं- Watch: ट्रैफिक के बीच आराम करते इस शख्स को देखिए, हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे


ये भी पढे़ं- Watch: Surfing के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आप भी देखिए